दीपों के बीच दीवाली मिलन का आयोजन

दीपों के बीच दीवाली मिलन का आयोजनलायंस क्लब ऑफ पटना फेवरेट ने किया आयोजनआयोजित हुए मनोरंजन के कई इवेंट्सलाइफ रिपोर्टर पटनालायंस क्लब ऑफ पटना फेवरेट की तरफ से दीवाली मिलन का आयोजन किया गया. जिसमें हाथों में दीपक लेकर क्बल की मेंबर्स ने दीवाली को लेकर एक दूसरे को शुभकामनाएं दी. इस आयोजन में क्लब […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 6, 2015 9:28 PM

दीपों के बीच दीवाली मिलन का आयोजनलायंस क्लब ऑफ पटना फेवरेट ने किया आयोजनआयोजित हुए मनोरंजन के कई इवेंट्सलाइफ रिपोर्टर पटनालायंस क्लब ऑफ पटना फेवरेट की तरफ से दीवाली मिलन का आयोजन किया गया. जिसमें हाथों में दीपक लेकर क्बल की मेंबर्स ने दीवाली को लेकर एक दूसरे को शुभकामनाएं दी. इस आयोजन में क्लब की करीब 70 से भी ज्यादा दूसरे क्लब की मेंबर्स ने हिंदी फिल्मों के कई गानों पर जमकर डांस किया. इस आयोजन में लांयस क्लब की प्रेसिडेंट गीता शर्मा, रागिनी सिंह और उषा झा के अलावा कई महिलाएं मौजूद थी.आयोजित हुए कई इवेंट्सआयोजन में चूड़ी जो खनके रात में, मेरा बाबू छैल छबीला, घूंघट में चांद होगा के साथ कई दूसरे हिंदी गानों पर क्लब की मेंबर्स ने डांडिया डांस कर के खूब धमाल मचाया. इसके अलावा कई मेंबर्स ने दमादम मस्त कलंदर, मतलबी हो जा जरा मतलबी जैसे गाने भी गाये. कार्यक्रम में इसके अलावा म्यूजिकल चेयर, हाउजी के साथ कई दूसरे इवेंट्स का भी आयोजन किया गया. हाउजी में जीतने वाले को गिफ्ट भी दिया गया. इस दौरान रिफ्रेशमेंट की भी व्यवस्था की गयी थी.

Next Article

Exit mobile version