वाम ब्लॉक चुनाव का लेता रहा पूरे दिन फीडबैक
वाम ब्लॉक चुनाव का लेता रहा पूरे दिन फीडबैक पटना. वाम ब्लॉक में शामिल छहों दलों के नेता और पार्टी पदाधिकारी शुक्रवार को अब तक हुए चुनाव का पूरे दिन फीड-बैक लेते रहे. सीपीआई, सीपीएम, भाकपा-माले, एसयूसीआई, आरएसपी और फॉरवर्ड ब्लाॅक के मुख्यालयों में विभिन्न क्षेत्रों से आये कार्यकर्ता अपने-अपने क्षेत्रों में पार्टी के पक्ष […]
वाम ब्लॉक चुनाव का लेता रहा पूरे दिन फीडबैक पटना. वाम ब्लॉक में शामिल छहों दलों के नेता और पार्टी पदाधिकारी शुक्रवार को अब तक हुए चुनाव का पूरे दिन फीड-बैक लेते रहे. सीपीआई, सीपीएम, भाकपा-माले, एसयूसीआई, आरएसपी और फॉरवर्ड ब्लाॅक के मुख्यालयों में विभिन्न क्षेत्रों से आये कार्यकर्ता अपने-अपने क्षेत्रों में पार्टी के पक्ष में हुई वोटिंग का ब्यौरा पार्टी सचिवों व अन्य पदाधिकारियों को देते रहें. पहली बार काउंटिंग एजेंट बने कार्यकर्ताओं को सीपीआई, सीपीएम और भाकपा-माले ने आज मतगणना में उनकी भूमिका बतायी और कई तरह के प्रशिक्षण भी दिये. वाम ब्लॉक ने इस बार बिहार में सभी सीटों पर अपने-अपने उम्मीदवार खड़े किये हैं. बिहार में पहली बार वाम एकता के तहत एेसा हुआ है.