जलने से महिला व बच्चे की मौत

जलने से महिला व बच्चे की मौत गढ़हारा. गढ़हारा सहायक थाने के बारो राजदेवपुर टोला निवासी स्व रामप्रीत साह के घर से पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से एक महिला एवं एक बच्चे के शवों को जली हुई अवस्था में बरामद किया. बताया जाता है कि रंधीर साह की 25 वर्षीया पत्नी रीमा कुमारी एवं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 6, 2015 10:01 PM

जलने से महिला व बच्चे की मौत गढ़हारा. गढ़हारा सहायक थाने के बारो राजदेवपुर टोला निवासी स्व रामप्रीत साह के घर से पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से एक महिला एवं एक बच्चे के शवों को जली हुई अवस्था में बरामद किया. बताया जाता है कि रंधीर साह की 25 वर्षीया पत्नी रीमा कुमारी एवं आठ वर्षीय पुत्र प्रिंस कुमार उर्फ पिंकू बीती शाम घर के अंदर ही रहस्यमय तरीके से जल गये, जिसके कारण दोनों की मौत हो गयी. ग्रामीणों के अनुसार, देर शाम घर के कमरे की छप्पर से धुआं निकलते देख सैकड़ों लोगों की भीड़ घटनास्थल पर जमा हो गयी. बताया जाता है कि घर में ताला जड़ा होने को लेकर ग्रामीण कुछ निर्णय लेने में असमर्थ रहे. बंद कमरे से धुआं निकलने की खबर जंगल में आग की तरह फैल गयी. देखते-ही-देखते लोगों की भीड़ जमा होने लगी. बाद में इस घटना की सूचना पुलिस को दी गयी. पुलिस ने घर का ताला तोड़ कर घर के अंदर से महिला एवं बच्चे के जले शवों को बरामद किया. पुलिस ने घटनास्थल से एक सिम एवं गैलन भरा पेट्रोल बरामद किया है. पुलिस ने मौके पर से ही मृतका की सास लालो देवी को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है.

Next Article

Exit mobile version