पटना सिटी की खबरें एक
पटना सिटी की खबरें एक अवैध शराब जब्त, एक गिरफ्तारपटना सिटी. मालसलामी पुलिस ने दाहुचक नगला मुहल्ले में छापेमारी कर अवैध शराब के साथ एक करोबारी को गिरफ्तार किया. थानाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि 60 बोतल देसी शराब के साथ कारोबारी को गिरफ्तार किया गया है. दीपावली मिलन समारोह पटना सिटी. इनर व्हील क्लब […]
पटना सिटी की खबरें एक अवैध शराब जब्त, एक गिरफ्तारपटना सिटी. मालसलामी पुलिस ने दाहुचक नगला मुहल्ले में छापेमारी कर अवैध शराब के साथ एक करोबारी को गिरफ्तार किया. थानाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि 60 बोतल देसी शराब के साथ कारोबारी को गिरफ्तार किया गया है. दीपावली मिलन समारोह पटना सिटी. इनर व्हील क्लब पटना सिटी की ओर से शुक्रवार को दीपावली मिलन समारोह आयोजित किया गया. इस मौके पर क्लब की सदस्यों ने गीत-संगीत व खेल की प्रस्तुति के साथ रंगोली बना कैंडील जलाने की प्रतियोगिता की. कार्यक्रम की अध्यक्षता अध्यक्ष सरिता झुनझुनवाला ने की. संचालन सचिव सुधा गुप्ता ने किया. मौके पर आरती प्रभाकर, सुनीता झुनझुनवाला, मंजू रंजना, उर्मिला मिश्र आदि मौजूद थीं.