प्रवर्तन अवर निरीक्षक पर पत्नी की हत्या के प्रयास का आरोप
प्रवर्तन अवर निरीक्षक पर पत्नी की हत्या के प्रयास का आरोपकुदरा (कैमूर). मोहनिया चेकपोस्ट पर प्रवर्तन अवर निरीक्षक के पद पर तैनात सरोज सिंह व उनकी पत्नी अंजू देवी के बीच पहले से चले आ रहे विवाद ने एक बार फिर तूल पकड़ लिया है. गुरुवार की रात अंजू देवी ने अपने पति पर मारपीट […]
प्रवर्तन अवर निरीक्षक पर पत्नी की हत्या के प्रयास का आरोपकुदरा (कैमूर). मोहनिया चेकपोस्ट पर प्रवर्तन अवर निरीक्षक के पद पर तैनात सरोज सिंह व उनकी पत्नी अंजू देवी के बीच पहले से चले आ रहे विवाद ने एक बार फिर तूल पकड़ लिया है. गुरुवार की रात अंजू देवी ने अपने पति पर मारपीट कर हत्या का प्रयास करने की प्राथमिकी कुदरा थाने में दर्ज करायी है. जानकारी के अनुसार, न्यायालय के आदेश पर कुदरा बाजार में एनएच-दो स्थित एक निजी होटल में प्रवर्तन अवर निरीक्षक सरोज सिंह और उनकी पत्नी अंजू देवी साथ रहते हैं. गुरुवार की रात अंजू देवी ने एसपी को फोन कर बताया कि उसके पति ने बुरी तरह से मारपीट कर उसे जान से मारने की कोशिश की है. सूचना मिलने पर एसपी हरप्रीत कौर ने तत्काल कुदरा थाने की पुलिस को उक्त होटल में भेजा. मौके पर पहुंची पुलिस ने अंजू देवी के बयान पर प्रवर्तन अवर निरीक्षक के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया. इस दौरान पीड़िता के शरीर पर चोट के कई निशान भी पाये गये.