20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्राउंड फ्लोर पर शो रूम, तो फर्स्ट फ्लोर पर स्कूल

ग्राउंड फ्लोर पर शो रूम, तो फर्स्ट फ्लोर पर स्कूल – सीबीएसइ करे कार्रवाई तो 40 फीसदी स्कूल हो जायेंगे बंद तमाशा स्कूल पार्ट टूसंवाददाता, पटनासेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसइ) ने भले स्कूल खोलने के नियम बना रखे हों. बिना नियम के स्कूल खोलने पर पाबंदी हो, लेकिन पटना में कई ऐसे स्कूल हैं, […]

ग्राउंड फ्लोर पर शो रूम, तो फर्स्ट फ्लोर पर स्कूल – सीबीएसइ करे कार्रवाई तो 40 फीसदी स्कूल हो जायेंगे बंद तमाशा स्कूल पार्ट टूसंवाददाता, पटनासेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसइ) ने भले स्कूल खोलने के नियम बना रखे हों. बिना नियम के स्कूल खोलने पर पाबंदी हो, लेकिन पटना में कई ऐसे स्कूल हैं, जो सीबीएसइ के नियम को ताक पर रख कर स्कूल चला रहे हैं. अभी तक आपने पढ़ा कि पटना में कई ऐसे स्कूल हैं, जिनके पास न तो प्ले ग्राउंड है और न ही सही क्लास रूम, फिर भी ये स्कूल चल रहे हैं. प्रभात खबर की ऑन स्पॉट पड़ताल में और भी खुलासे हुए हैं. ऐसे कई स्कूल सामने आये हैं, जो ऐसी बिल्डिंग में चल रहे हैं, जिनके ग्रांउड फ्लोर दुकान या शो रूम चल रहे हैं, तो फर्स्ट फ्लोर पर स्कूल चलाये जा रहे हैं. मीठापुर एरिया में चल रहे ऐसे स्कूलों की न तो बाउंड्री है और न ही सुरक्षा के लिए कोई गार्ड. बिना मान्यता के ही नाम का कर रहे इस्तेमाल प्रावधान है कि सीबीएसइ के नाम का इस्तेमाल वही स्कूल करेगा, जो संस्थान से या राज्य सरकार से मान्यता प्राप्त होगा, लेकिन कई स्कूलों ने इसका भी पालन नहीं किया है. पटना में कई ऐसे स्कूल हैं, जो बिना मान्यता मिले ही सीबीएसइ के नाम का धड़ल्ले से इस्तेमाल कर रहे हैं. मीठापुर में आरकेपी पब्लिक स्कूल को सीबीएसइ का मान्यता प्राप्त नहीं है, लेकिन स्कूल ने अपने बोर्ड पर सीबीएसइ के नाम का इस्तेमाल किया है. सूत्रों की मानें तो जिस तरह से पटना में स्कूल सीबीएसइ के नाम का इस्तेमाल कर रहे हैं, अगर संस्थान कार्रवाई करे तो 40 फीसदी स्कूल बंद हो जायेंगे. खुसरूपुर के नाम पर स्कूल, चल रहा है पटना में ऐसा भी एक स्कूल है, जिसका मुख्यालय एड्रेस खुसरूपुर में है और वह पटना में चल रहा है. ऐसा ही स्कूल है एसआर विद्यापीठ, जिसकी मान्यता सीबीएसइ से है, लेकिन उसे खुसरूपुर के एड्रेस पर मान्यता मिली है. वहीं स्कूल प्रशासन ने मीठापुर में अपना एडमिनिस्ट्रेशन ऑफिस खोल रखा है. एडमिनिस्ट्रेशन ऑफिस में ही स्कूल चलाये जा रहे हैं. स्कूल के बाहर लकड़ी विक्रेता की दुकान है. उसका भी बोर्ड स्कूल के बोर्ड के साथ लगा हुआ है. सड़क पर ही खड़ा कर रखा है स्कूल बिल्डिंग मीठापुर एरिया से जक्कनपुर तक ऐसे कई स्कूल मिले, जिनके पास न तो प्ले ग्राउंड है और न ही कैंपस. बस सड़क किनारे ही स्कूल की बिल्डिंग खड़ी है. छुट्टी के बाद स्टूडेंट सड़क पर ही निकल कर स्कूल वाहनों में बैठते हैं. सुरक्षा के नाम पर कुछ भी नहीं है. सड़क के किनारे ऐसे स्कूलाें में कोई सुविधा तक नहीं है. नियम को ताक पर रख चल रहे हैं ये स्कूल – एनी बेसेंट स्कूल- एसआर विद्यापीठ- आरकेपी पब्लिक स्कूल- एनी बेसेंट नेशनल स्कूल- शिवम पब्लिक स्कूल – विवेकानंद पब्लिक स्कूल – प्राकृतिक स्कूल – सेंट एमजी पब्लिक स्कूल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें