छेड़खानी से परेशान छात्रा ने स्कूल छोड़ा

छेड़खानी से परेशान छात्रा ने स्कूल छोड़ामुजफ्फरपुर. मिठनपुरा थान की न्यू कॉलोनी की एक स्कूली छात्रा पिछले एक वर्ष से छेड़खानी से परेशान होकर खुद को घर में कैद होने को विवश है. मनचलों की दबंगई से उसने स्कूल व कोचिंग जाना बंद कर दिया है. छात्रा के परिजनों की गुहार का भी इन पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 6, 2015 10:34 PM

छेड़खानी से परेशान छात्रा ने स्कूल छोड़ामुजफ्फरपुर. मिठनपुरा थान की न्यू कॉलोनी की एक स्कूली छात्रा पिछले एक वर्ष से छेड़खानी से परेशान होकर खुद को घर में कैद होने को विवश है. मनचलों की दबंगई से उसने स्कूल व कोचिंग जाना बंद कर दिया है. छात्रा के परिजनों की गुहार का भी इन पर कोई असर नहीं दिख रहा है. छात्रा को परेशान नहीं करने के एवज में मनचलों ने उसके परिजन से हजारों रुपये भी वसूले, लेकिन स्थिति जस-की-तस बनी है. अंत में थक-हार कर पीड़ित छात्रा ने मिठनपुरा पुलिस से न्याय की गुहार लगायी है.

Next Article

Exit mobile version