जवाहरलाल नेहरू राज्यस्तरीय प्रतियोगिता सात दिसंबर से
जवाहरलाल नेहरू राज्यस्तरीय प्रतियोगिता सात दिसंबर सेपटना. एससीआरटी की ओर से राज्यस्तरीय जवाहर लाल नेहरू प्रतियोगिता का आयोजन सात दिसंबर काे किया जायेगा. इसके तहत प्रखंड स्तरीय प्रतियोगिता नौ नवंबर को मनाया जायेगा. जिला शिक्षा कार्यालय की ओर से सभी स्कूलों को इसकी सूचना दे दी गयी है. इसके बाद जिलास्तरीय प्रतियोगिता 23 नवंबर को […]
जवाहरलाल नेहरू राज्यस्तरीय प्रतियोगिता सात दिसंबर सेपटना. एससीआरटी की ओर से राज्यस्तरीय जवाहर लाल नेहरू प्रतियोगिता का आयोजन सात दिसंबर काे किया जायेगा. इसके तहत प्रखंड स्तरीय प्रतियोगिता नौ नवंबर को मनाया जायेगा. जिला शिक्षा कार्यालय की ओर से सभी स्कूलों को इसकी सूचना दे दी गयी है. इसके बाद जिलास्तरीय प्रतियोगिता 23 नवंबर को होगी. इसमें चयनित प्रतिभागी राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे, जो सात से नौ दिसंबर को होगी. जिला कार्यक्रम पदाधिकारी डाॅ अशोक कुमार ने बताया कि राज्यस्तरीय प्रतियोगिता सात से 10 दिसंबर तक आयोजित की जा रही है.मॉडल तैयार करने में शिक्षक करेंगे सहयोग शिक्षक बच्चों को मॉडल तैयार करने में सहयोग करेंगे. इसके लिए एससीआरटी व बिहार माध्यमिक शिक्षा की ओर से पांच हजार रुपये भी भेज दिये गये हैं. शिक्षक बच्चों को सही समय पर पैसे का भुगतान कर मॉडल बनाने में सहयोग करेंगे. प्रतियोगिता का थीम पर्यावरण व संरक्षण व मौसम परिवर्तन दिया गया है.