पहले की पिटाई, फिर लगा दी आग
पहले की पिटाई, फिर लगा दी आगफलका (कटिहार). फलका थाना क्षेत्र शालेहपुर गांव में दहेज के लिए बहू को जिंदा जला देने का मामला प्रकाश में आया है. ससुरालवालों ने बहू को दहेज नहीं लाने पर पहले मार-मार कर अधमरा कर दिया. फिर हत्या की नीयत से केरोसिन छिड़क कर उसे जलाने का प्रयास किया. […]
पहले की पिटाई, फिर लगा दी आगफलका (कटिहार). फलका थाना क्षेत्र शालेहपुर गांव में दहेज के लिए बहू को जिंदा जला देने का मामला प्रकाश में आया है. ससुरालवालों ने बहू को दहेज नहीं लाने पर पहले मार-मार कर अधमरा कर दिया. फिर हत्या की नीयत से केरोसिन छिड़क कर उसे जलाने का प्रयास किया. इससे बहू जीनत परवीन 75 प्रतिशत जल गयी हैं. ग्रामीणों ने उसे बेहोशी की हालत में फलका स्वास्थ्य केंद्र में भरती कराया.