रसोई गैस के लिए नेपाल में मचा हाहाकार

रसोई गैस के लिए नेपाल में मचा हाहाकाररक्सौल. नेपाल में मधेशी आंदोलन के कारण जारी पेट्रोलियम पदार्थ व गैस की कमी के कारण पूरे नेपाल में हाहाकार मचा हुआ है. नेपाल की राजधानी काठमांडू के साथ-साथ सभी प्रमुख महानगरों व शहरों में लोग गैस खत्म होने के बाद वैकल्पिक ऊर्जा स्रोत के माध्यम से अपनी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 6, 2015 11:07 PM

रसोई गैस के लिए नेपाल में मचा हाहाकाररक्सौल. नेपाल में मधेशी आंदोलन के कारण जारी पेट्रोलियम पदार्थ व गैस की कमी के कारण पूरे नेपाल में हाहाकार मचा हुआ है. नेपाल की राजधानी काठमांडू के साथ-साथ सभी प्रमुख महानगरों व शहरों में लोग गैस खत्म होने के बाद वैकल्पिक ऊर्जा स्रोत के माध्यम से अपनी रसोई चला रहे हैं. वहीं, जो गैस उपलब्ध है, उसे भी लेने के लिए लोगों को घंटों इंतजार करना पड़ रहा है. इसी बीच वीरगंज में शुक्रवार की सुबह एक गैस कंपनी के द्वारा 1800 गैस सिलिंडर आधा भर कर भेजा गया. सीमा पर आर्थिक नाकेबंदी जारीरक्सौल. नेपाल के संविधान में मधेशियों के हक व अधिकार के लिए जारी मधेश आंदोलन के क्रम में 46 वें दिन भी मधेशी दलों की आर्थिक नाकेबंदी जारी है. इसके कारण 46वें दिन भी भारत और नेपाल के बीच आयात-निर्यात का कार्य पूरी तरह से ठप रहा. सीमा पर शिफ्ट के हिसाब से आंदोलन को सफल बनाने के लिए आ रहे मधेशी नेताओं ने यह स्पष्ट कर दिया है कि नाकेबंदी तब तक नहीं खुलेगी, जब तक सरकार हमारी मांग को नहीं मान लेती है.

Next Article

Exit mobile version