अमीरों के लिए एलपीजी सब्सिडी बंद करने का समय आया : प्रधान

अमीरों के लिए एलपीजी सब्सिडी बंद करने का समय आया : प्रधाननयी दिल्ली : पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने शुक्रवार को धनाढ्य लोगों के लिए एलपीजी सब्सिडी बंद करने का संकेत दिया, क्योंकि करीब 15 करोड़ एलपीजी उपभोक्ताओं में से केवल 42.5 लाख लोगों ने स्वेच्छा से एलपीजी पर सब्सिडी छोड़ी है. प्रधान ने यहां […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 6, 2015 11:07 PM

अमीरों के लिए एलपीजी सब्सिडी बंद करने का समय आया : प्रधाननयी दिल्ली : पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने शुक्रवार को धनाढ्य लोगों के लिए एलपीजी सब्सिडी बंद करने का संकेत दिया, क्योंकि करीब 15 करोड़ एलपीजी उपभोक्ताओं में से केवल 42.5 लाख लोगों ने स्वेच्छा से एलपीजी पर सब्सिडी छोड़ी है. प्रधान ने यहां दिल्ली आर्थिक सम्मेलन में कहा, यह निर्णय करने का समय आ गया है कि एक निश्चित आय स्तर से ऊपर के लोगों को सब्सिडी नहीं दी जानी चाहिए. सब्सिडी बेहतर ढंग से लक्षित होनी चाहिए, ताकि यह उन लोगों तक पहुंचे, जिन्हें इसकी जरूरत है. अभी तक करीब 25 लाख बीपीएल परिवारों को इस योजना के तहत एलपीजी कनेक्शन उपलब्ध कराया गया है.” सम्मेलन में जब वित्त मंत्री अरण जेटली ने यह पूछा कि क्या समय आ गया है कि एक निश्चित आय से परे लोगों को सब्सिडी छोडना चाहिए, प्रधान ने कहा कि यह निर्णय करने का समय आ गया है कि एक निश्चित आय स्तर से उपर के लोगों को एलपीजी सब्सिडी नहीं दी जानी चाहिए. प्रधान ने कहा कि सरकार केरोसिन सब्सिडी को भी दुरस्त करने पर काम कर रही है. हमने चर्चा के लिए राज्यों को बुलाया है. हम जल्द ही केरोसिन में डीबीटी लायेंगे. इसके साथ 4,000-5,000 करोड़ रुपये की सब्सिडी कटौती हो सकती है.

Next Article

Exit mobile version