14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक में महागंठबंधन, तो दूसरे में एनडीए सरकार

एक में महागंठबंधन, तो दूसरे में एनडीए सरकार शुक्रवार को आये दो नये एक्जिट पोल में भी अगली सरकार को लेकर एक तरह का अनुमान नहीं दिखा. एक्सिस-माय इंडिया के एक्जिट पोल में जहां महागंठबंधन को दो तिहाई से अधिक बहुमत मिलता दिख रहा है, वहीं एनडीटीवी- हंसा रिसर्च के एक्जिट पोल के अनुसार प्रदेश […]

एक में महागंठबंधन, तो दूसरे में एनडीए सरकार शुक्रवार को आये दो नये एक्जिट पोल में भी अगली सरकार को लेकर एक तरह का अनुमान नहीं दिखा. एक्सिस-माय इंडिया के एक्जिट पोल में जहां महागंठबंधन को दो तिहाई से अधिक बहुमत मिलता दिख रहा है, वहीं एनडीटीवी- हंसा रिसर्च के एक्जिट पोल के अनुसार प्रदेश में अगली सरकार एनडीए की होगी. एक्सिस-माय इंडिया के एक्जिट पोल के अनुसार महागंठबंधन को 176, जबकि एनडीए को सिर्फ 64 व अन्य को तीन सीटें मिलेंगी. वहीं, एनडीटीवी- हंसा रिसर्च के एक्जिट के अनुसार एनडीए को 120-130 सीटें, जबकि महागंठबंधन को 105-115 सीटें मिलेंगी. इससे पहले गुरुवार को अंतिम दौर के मतदान के बाद जारी किये गये ज्यादातर एक्जिट पोल के नतीजों में महागठबंधन को एनडीए पर मामूली बढ़त दी गयी थी, जबकि एक सर्वे में एनडीए की भारी जीत की भविष्यवाणी भी की गयी थी. के अनुसार भाजपा नीत गठबंधन को बिहार में मिलेगा बहुमत नई दिल्ली, 6 नवंबर :भाषा: एनडीटीवी चैनल पर आज एक एक्जिट पोल में बिहार विधानसभा चुनाव में भाजपा नीत गठबंधन की जीत का अनुमान लगाते हुए इसके 243 सदस्यीय विधानसभा में 120 से 130 सीटें जीतने की भविष्यवाणी की गई है. विरोधी जद :यू: नीत महागठबंधन को 105 से 115 के बीच सीटें मिलने का बात कही गई है. रायशुमारी के अनुसार राजग ने मतदान के तीन चरणों दूसरे, तीसरे और चौथे चरण में मतदाताओं पर अपनी अच्छी पकड बनाई, जबकि पहले और पांचवे चरण में विरोधी पक्ष मजबूत रहा. पहले चरण में जिन 49 सीटों पर मतदान हुआ था, वहां महागठबंधन को 28 और राजग को 20 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है. इसी तरह दूसरे चरण की 32 सीटों में से महागठबंधन को 12 और राजग को 19 सीटें मिलने की बात कही गई है. तीसरे दौर के मतदान के बारे में लगाए गए अनुमान के अनुसार भाजपा नेतृत्व वाले राजग को 28 सीटें और महागठबंधन को 21 सीटें मिलेंगी। इस चरण में कुल 50 सीटों पर वोट डाले गए थे. चौथे चरण में 55 सीटों पर मतदान हुआ। सर्वे के अनुसार यहां जद :यू: गठबंधन को 21 और राजग को 31 सीटें मिलने की भविष्यवाणी की गई है. हैरत की बात यह है कि पांचवे चरण के मतदान में, जहां मुस्लिम और ओबीसी बडे घटक थे, राजग को 27 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है. इस चरण में 57 सीटों पर मतदान हुआ। इन क्षेत्रों में जद :यू: नीत महागठबंधन को सिर्फ 28 सीटें मिलने का अनुमान है. कुल मिलाकर आठ सीटें ‘‘अन्य” के खाते में गई हैं. भाषा एकता मीना दि114 11062215 दि नननन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें