ऑटोचालक को सिटी एसपी के बॉडीगार्ड ने पीटा, पथराव
पटना सिटी : चौक थाना क्षेत्र के चौकशिकारपुर नाला के पास शुक्रवार की शाम ऑटोचालकों व स्थानीय लोगों ने हंगामा व पथराव किया. बताया जाता है कि सिटी एसपी पूर्वी सायली धूरत सबला राम ऑर्ब्जबर के साथ तख्त साहिब आयी थीं.यहां से वह लौट रही थीं कि चौकशिकारपुर नाला के पास ऑटोचालक शिव कुमार का […]
पटना सिटी : चौक थाना क्षेत्र के चौकशिकारपुर नाला के पास शुक्रवार की शाम ऑटोचालकों व स्थानीय लोगों ने हंगामा व पथराव किया. बताया जाता है कि सिटी एसपी पूर्वी सायली धूरत सबला राम ऑर्ब्जबर के साथ तख्त साहिब आयी थीं.यहां से वह लौट रही थीं कि चौकशिकारपुर नाला के पास ऑटोचालक शिव कुमार का ऑटो सिटी एसपी की गाड़ी में सट गया.
इसके बाद सिटी एसपी के अंगरक्षक ने चालक को पीट दिया. पुलिस की इस कार्रवाई के बाद ऑटोचालक व स्थानीय लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. आक्रोशित लोगों ने गाड़ी पर पथराव किया, जिससे सिटी एसपी को हल्की चोट भी लगी. पथराव व रोड़ेबाजी की घटना में अंगरक्षक को भी चोट आयी है. इसके बाद लोगों ने पुलिस ज्यादती के खिलाफ उग्र प्रदर्शन शुरू कर दिया.
इस दरम्यान नारेबाजी की. हालांकि, बाद में सिटी एसपी घटनास्थल से निकल कर चली गयीं. इधर , सूचना पाकर चौक थाना की मोबाइल भी पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया. सिटी एसपी ने बताया कि गार्ड को चोट लगी है. इसके खिलाफ थानाध्यक्ष को कार्रवाई के लिए कहा गया है.