17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाढ़ में कारबाइन के साथ गिरफ्तार

स्कूल बैग में रखा हुआ था हथियार व गोलियां बाढ़ : एनएच 31 पर गुरुवार की देर रात को वाहन चेकिंग के दौरान एनटीपीसी पुलिस ने थानाध्यक्ष राजीव रंजन सिंह के नेतृत्व में एनटीपीसी मटेरियल गेट के सामने की गयी कार्रवाई में एक अपराधी को एंबेसडर कार के साथ गिरफ्तार किया. तलाशी के दौरान कार […]

स्कूल बैग में रखा हुआ था हथियार व गोलियां
बाढ़ : एनएच 31 पर गुरुवार की देर रात को वाहन चेकिंग के दौरान एनटीपीसी पुलिस ने थानाध्यक्ष राजीव रंजन सिंह के नेतृत्व में एनटीपीसी मटेरियल गेट के सामने की गयी कार्रवाई में एक अपराधी को एंबेसडर कार के साथ गिरफ्तार किया.
तलाशी के दौरान कार की पिछली सीट पर रखे हुए स्कूल बैग से 9 एमएम का एक कारबाइन, दो मैगजीन एवं 9 एमएम के 14 गोलियां बरामद की गयी हैं. एसएसपी के निर्देश पर पुलिस ने वाहन जांच के दौरान बाढ़ से मोकामा की तरफ जा रही कार को रोका, तो चालक ने कार के साथ मोकामा की तरफ भागने की कोशिश की, पर पुलिस भी पहुंच गयी और कार को अपने कब्जे में ले लिया.
कार की पिछली सीट पर स्कूल बैग में कारबाइन, मैगजीन तथा गोलियां तलाशी के दौरान मिलीं.
काली रंग की कार को चला रहे चालक की शिनाख्त बेगूसराय जिले के मुफस्सिल थाना के कैथमा गांव निवासी संजय राय उर्फ खोपड़ी राय के रूप में की गयी. छानबीन के दौरान आरोपित संजय राय ने पुलिस को बताया कि वह बाढ़ थाने के तालिबपुर मुहल्ला निवासी मनोज सिंह द्वारा दिये गये इस हथियार बैग में रख कर कैथमा गांव निवासी बुचन सिंह उर्फ सुनील सिंह के यहां पहुंचाने के लिए जा रहा था. सुनील सिंह शातिर अपराधी है.
और इसके खिलाफ बेगूसराय व पटना जिला के कई थानों में दो दर्जन से अधिक मामले दर्ज है. लेकिन यह पुलिस की पकड़ से दूर है. इस संबंध में पुलिस ने थानाध्यक्ष राजीव रंजन सिंह के बयान पर आर्म्स एक्ट के तहत संजय राय, बुचन सिंह उर्फ सुनील सिंह तथा मनोज सिंह के खिलाफ एनटीपीसी थाने में केस दर्ज किया है. संजय राय ने पुलिस को बताया कि वह कार का चालक है.
पांच अक्तूबर को मनोज सिंह ने गाड़ी लेकर घर पर आने के लिए कहा था. मनोज सिंह का बहनोई बुचन सिंह उर्फ सुनील सिंह है, जो उसके ग्रामीण हैं. बुचन सिंह की पत्नी वार्ड आयुक्त है. वह गाड़ी लेकर चार बजे शाम में मनोज सिंह के घर बाढ़ बाजार पहुंचा जहां पर उन्होंने स्कूल बैग देकर उसे बुचन सिंह को पहुंचाने के लिए कहा.
बहरहाल कारबाइन की बरामदगी से इस बात का खुलासा हो गया है कि अत्याधुनिक हथियारों का खुलेआम क्षेत्र में इस्तेमाल हो रहा है. हालांकि सूत्रों की मानें, तो कारबाइन किसी पुलिसवाले से लूटी गयी है. इस तरह की कारबाइन पुलिसकर्मियों को दी जाती है. आरोपित मनोज सिंह के पास यह कारबाइन कैसे पहुंची इसकी जांच पुलिस कर रही है. जांच के दौरान पाया गया कि दो गोलियां मिस फायर की हुई हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें