वेंडर ने गैस एजेंसी मालिक के घर की थी डकैती, पकड़ा गया
डकैती कांड का सरगना 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार पटना : श्रीकृष्णापुरी थाने के कस्तुरबा पथ में पाटलिपुत्र गैस एजेंसी के मालिक राजेंद्र प्रसाद सिंह के आवास में हुई लाखों की डकैती के मामले का पुलिस ने 24 घंटे के अंदर खुलासा कर लिया है. डकैतों के सरगना विक्की कुमार को दुजरा से गिरफ्तार किया […]
डकैती कांड का सरगना 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार
पटना : श्रीकृष्णापुरी थाने के कस्तुरबा पथ में पाटलिपुत्र गैस एजेंसी के मालिक राजेंद्र प्रसाद सिंह के आवास में हुई लाखों की डकैती के मामले का पुलिस ने 24 घंटे के अंदर खुलासा कर लिया है.
डकैतों के सरगना विक्की कुमार को दुजरा से गिरफ्तार किया गया है. उसके पास से लूटे गये 56 हजार भी बरामद किये गये हैं. हालांकि बाकी पैसे व गहने फिलहाल नहीं मिले हैं. विक्की गैस एजेंसी में वेंडर का काम कर चुका है तथा कुछ दिनों पहले उसे एजेंसी से निकाला गया था. इस घटना को पांच की संख्या में रहे अपराधियों ने अंजाम दिया. बाकी चार अपराधियोंके नाम व पता की जानकारी पुलिस को मिल गयी है. विक्की की निशानदेही पर पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है.
गैस की कालाबाजारी के आरोप में हटा था विक्की
विक्की दूजरा का रहनेवाला है और वह कुछ माह पहले तक पाटलिपुत्र गैस एजेंसी में वेंडर का काम करता था. वेंडर की आड़ में वह गैस की कालाबाजारी करता था. इसकी जानकारी मिलने पर एजेंसी प्रशासन ने उसे निकाल दिया था.
एजेंसी में काम करने के कारण उसे सारी बातों की जानकारी थी कि कब पैसा जमा किया जाता है और किस समय वह मालिक के पास पहुंचता है. वह मालिक का आवास भी जानता था. इसके बाद उसने अपने चार अन्य साथियों के साथ साजिश रची और घटना को अंजाम दिया.
घर से सरगना की हुई गिरफ्तारी
घटना की जानकारी मिलने पर सिटी एसपी चंदन कुमार कुशवाहा, श्रीकृष्णापुरी के थानाध्यक्ष संजय कुमार वर्मा दल-बल के साथ पहुंचे और सारी छानबीन शुरू की. पुलिस सूत्रों की मानें तो किसी भी डकैती की घटना में आमतौर पर कोई करीबी लाइनर का काम करता है, या फिर खुद ही घटना को अंजाम देता है.
पुलिस ने इस बिंदु पर छानबीन की. मालिक राजेंद्र सिंह से वेंडर के संबंध में पूछताछ की, तो विक्की पर शक हुआ. इसके बाद पुलिस विक्की के दूजरा घर पर शुक्रवार की अहले सुबह पहुंच गयी और उसे पकड़ लिया. इसके बाद मामले का खुलासा हो गया.