श्याम रजक ने केंद्र सरकार से मांगी 16500 मीटरिक टन दाल
पटना : विधानसभा चुनाव संपन्न होने के बावजूद दाल पर राजनीति बंद नहीं हुई है. केंद्र सरकार द्वारा बिहार को मात्र 70 क्विंटल अरहर दाल मिलने को राज्य सरकार ने गंभीरता से लिया है. बिहार में दाल की महंगाई के लिए केंद्र सरकार को जिम्मेवार ठहराते हुए खाद्य आपूर्ति मंत्री श्याम रजक ने कहा है […]
पटना : विधानसभा चुनाव संपन्न होने के बावजूद दाल पर राजनीति बंद नहीं हुई है. केंद्र सरकार द्वारा बिहार को मात्र 70 क्विंटल अरहर दाल मिलने को राज्य सरकार ने गंभीरता से लिया है.
बिहार में दाल की महंगाई के लिए केंद्र सरकार को जिम्मेवार ठहराते हुए खाद्य आपूर्ति मंत्री श्याम रजक ने कहा है कि केंद्र सरकार को बिहार को 16500 मीटरिक टन अरहर दाल देना था, पर मात्र 70 क्विंटल दाल बिहार को उपलब्ध कराया गया है. बिहार में दाल की कीमत कम नहीं होने वाली है.
उन्होंने बताया कि इतनी कम दाल बिहार को दिया गया है कि मुश्किल से सात हजार लोगों को एक-एक किलो मिल सकता है. यदि बिहार को 16500 मीट्रिक टन दाल नहीं मिली, तो लोगों को सस्ता दाल मिलना संभव नहीं होगा.