दीपावली कल: मिट्टी के दीयों की बिक्री कम, इलेक्ट्रिक लाइट की बढ़ी मांग
पटना: दीपों के त्योहार दीपावली को लेकर बाजार पुरी तरह से सज चुका है. आकर्षक व आधुनिक दीये की जगमगाहट सड़कों पर देखने को मिल रही है. कहीं इलेक्ट्रिक के सीरीज व चाइनीज बल्ब की भरमार है, तो कहीं मिट्टी व टेरा कोटा के बने आकर्षक व डिजाइनर दीये. एक ओर जहां मिट्टी के बने […]
पटना: दीपों के त्योहार दीपावली को लेकर बाजार पुरी तरह से सज चुका है. आकर्षक व आधुनिक दीये की जगमगाहट सड़कों पर देखने को मिल रही है. कहीं इलेक्ट्रिक के सीरीज व चाइनीज बल्ब की भरमार है, तो कहीं मिट्टी व टेरा कोटा के बने आकर्षक व डिजाइनर दीये.
एक ओर जहां मिट्टी के बने पारंपरिक दीये बाजार में क म कीमत में उपलब्ध हैं. वहीं दूसरी ओर मिट्टी व टेरा कोटा के बने आकर्षक रंग-बिरंगे दीये 5 रुपये से लेकर 500 तक में मिल रहे हैं, जो पारंपरिक दीयों पर भारी पड़ रहे हैं.
हैगिंग दीये की मांग: बेली रोड, बोरिंग रोड व हाइकोर्ट से लेकर इनकम टैक्स तक लगे स्टॉलों में एक से एक मिट्टी के दीये मिल रहे हैं. जहां महिलाओं, युवतियों व पुरुषों की भीड़ हैं. कोई पंचमुखी दीये, तो कोई मल्टी कलरवाले लाल पीले रंगोंवाले दीयों को ले रहे हैं. हाजीपुर से आये विकास कुमार ने कहा कि दो गाड़ी माल लेकर आया था. वे सारे बिक गये. अभी दुबारा मंगा कर बेच रहा हूं. वहीं सोमू बताते हैं कि इस बार हैंगिग दीयों की मांग है. महिलाएं ज्यादातर 50 रुपये से लेकर 500 तक वाले हैंगिग दीये ले रही हैं. वहीं फुलवारी से आये एजाज कहते हैं कि 50-60 रुपये में बिकनेवाले साधारण दीये भी लोग ले रहे हैं, लेकिन ज्यादातर डिजाइनर दीयों की मांग है. इसमें चार मुखी, पंचमुखी व 12 मुखी दीयों की मांग है. वहीं, मंदिर बने दीये व झूमर भी लोग खरीदारी रहे हैं.
प्रति स्टॉल पर 10 से 12 हजार की बिक्री: वीमेंस कॉलेज के शुरू स्टॉलों में करीब एक माह से लोग मिट्टी के दीये ले रहे हैं, लेकिन धनतेरस पर लोगों की ऐसी भीड़ है कि दुकानदार बेच नहीं पा रहे हैं. सुजाउद्दीन बताते हैं कि यहां काफी अच्छी बिक्र ी हो रही है. जो भी आ रहे 100 से लेकर 100 रुपये तक के समान ले रहे हैं. इससे दोपहर तक 10 हजार तक के समान की बिक्री हो गयी है.
400 तक बिक रहे बल्ब
दीपावली पर बाजार इलेक्ट्रिकल लाइटों से सजी है. जहां कई चाइनीज बल्ब की लोग खरीदारी कर रहे हैं. 25 रुपये से लेकर 1000 रुपये वाले कई आकर्षक बल्बों की मांग है. स्टेशन स्थित आरआर इलेट्रिकल्स शॉप के राजेश कुमार गुप्ता ने बताया कि इस बार डीजे बल्ब की मांग है. इकसी कीमत 250 से 400 तक है. वहीं जेल लाइट, सवीसी लरी व पाइप लाइट ले रहें. चांदनी मार्केट में भी इलेक्ट्रिक चाइनीज बल्बों से सजा है. जहां फ्लावर लाइट, नेट लाइट कैंडिल व दीये वाले लाइट की ज्यादा मांग है.