सहयोगियों से फीडबैक लेते रहे नीतीश कुमार

पटना : एक्जिट पोल के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शुक्रवार को 7 सर्कुलर रोड स्थित अपने आवास पर बिहार विधानसभा चुनाव के चरण वार वोटिंग की समीक्षा की. जदयू के साथ-साथ महागंठबंधन के अन्य प्रत्याशियों और संबंधित क्षेत्र में भेजे गये नेताओं से भी उन्होंने फीडबैक लिया. एक-एक कर कई मंत्री भी मुख्यमंत्री से मिलने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 7, 2015 5:57 AM
पटना : एक्जिट पोल के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शुक्रवार को 7 सर्कुलर रोड स्थित अपने आवास पर बिहार विधानसभा चुनाव के चरण वार वोटिंग की समीक्षा की. जदयू के साथ-साथ महागंठबंधन के अन्य प्रत्याशियों और संबंधित क्षेत्र में भेजे गये नेताओं से भी उन्होंने फीडबैक लिया.
एक-एक कर कई मंत्री भी मुख्यमंत्री से मिलने आये और अपने आकलन बताये. मंत्री विजय चौधरी, राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, पीके शाही समेत अन्य मंत्री सीएम हाउस पहुंचे. मुख्यमंत्री ने मतगणना की तैयारियों को लेकर भी समीक्षा की और प्रत्याशियों को पार्टी के पदाधिकारियों के जरिये मैसेज भी भिजवाया.
मतगणना के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जहां अपने आवास पर चुनाव परिणाम देंगे, वहीं, राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद भी अपने आवास पर परिणाम को देखेंगे. इसके अलावा जदयू कार्यालय में जदयू के प्रवक्ता और पदाधिकारी टीवी, चुनाव आयोग साइट, मतगणना केंद्र से फोन पर जानकारी भी लेंगे. रिजल्ट बाद नीतीश कुमार से साथ-साथ राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद मीडिया से भी मुखातिब होंगे.
‘केंद्र के कामकाज का रेफरेंडम होगा परिणाम’
ब्यूरो, नयी दिल्ली़ विधानसभा चुनाव में महागंठबंधन की भारी जीत होगी. विधानसभा चुनाव को भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिस तरह से अपने प्रतिष्ठा का प्रश्न बनाकर लड़ा उसके परिणाम भी भाजपा और पीएम को उतने हीं चौंकाने वाले मिलेंगे. क्योंकि बिहार चुनाव केंद्र सरकार के काम-काज का रेफरेंडम होगा.
जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने मीडिया से कहा कि यह चुनाव राष्ट्रीय महत्व का हो गया. इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि पूरी केंद्र सरकार बिहार में डेरा डाले हुये थी.
स्वतंत्र भारत के इतिहास में किसी राज्य विधानसभा के चुनाव में प्रधानमंत्री इतनी ज्यादा संख्या में अबतक रैली नहीं की है.
पीएम ने कुल 30 सभाएं की. यही हाल भाजपा अध्यक्ष अमित शाह का रहा. मुख्यमंत्री को नीचा दिखाने के लिए पीएम ने अपने व्यक्तिगत प्रतिष्ठा का सवाल बनाकर नीतीश कुमार और लालू प्रसाद के ऊपर प्रहार करते रहे. अनर्गल आरोप लगाते रहे. पीएम के ऐसे वक्तव्यों को राज्य की जनता ने स्वीकार नहीं किया और यही कारण है कि महागंठबंधन प्रचंड बहुमत से जीत रही है.
कई मंत्री अपने घर से ही लेते रहे चुनावी जायजा
पटना़ गन्ना उद्योग मंत्री रंजू गीता और जल संसाधन मंत्री विजय चौधरी शुक्रवार को अपने-अपने मंत्री कक्ष में हाजिर नहीं हुए. रंजू गीता अपने क्षेत्र सीतामढ़ी में ही जमी रहीं, विजय चौधरी अपने सरकारी आवास पर ही विभागीय योजनाओं की जानकारी लेते रहे. कला संस्कृति मंत्री राम लषण राम ने आज सिर्फ खान-भूतत्व विभाग में ही समय दिया. कला संस्कृति मंत्रालय में अधिकारी-कर्मचारी डटे रहें. लघु जल संसाधन मंत्री मनोज कुमार सिंह ने आज अपने कक्ष में बैठ कर विभागीय योजनाओं की गहन समाक्षा की. समीक्षा के दौरान विभाग के सचिव नहीं थे.
राजद कार्यालय में जश्न मनाने की तैयारी शुरू
जीत की जश्न मनाने की तैयारी पटना़ राजद प्रमुख लालू प्रसाद द्वारा महागंठबंधन को 190 सीट मिलने के दावा के बाद राजद कार्यालय में जश्न मनाने की तैयारी की गयी है. मतगणना के दिन पार्टी के कार्यालय में मनेर का लड्डू, बाढ़ और धनरुआ से लाई और मोकामा से गुलाव जामुन लाया जायेगा. उधर, राजद के प्रदेश महासचिव मदन शर्मा एवं प्रदेश सचिव रामजी पासवान उर्फ व्यास जी ने कहा है कि मतदाताओं ने व्यापक स्तर पर महागंठबंधन को समर्थन किया है. बिहार प्रदेश राजद के प्रदेश उपाध्यक्ष तनवीर हसन, प्रदेश महासचिव भाई अरुण कुमार एवं महासचिव सुनील यादव ने कहा अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उलटी गिनती शुरू हो गयी है़

Next Article

Exit mobile version