एनडीए : कोई कुछ भी कह ले, जीत तो भाजपा गंठबंधन की ही होगी
एनडीए : एक्जिट का लेखा-जोखा करते रहे भाजपा नेता पटना : पांचवे चरण के मतदान व एक्जिट पोल के द्सरे दिन यानी शुक्रवार को आमतौर पर नेताओं व कार्यकर्ताओं से गुलजार रहने वाला भाजपा कार्यालय में चहल-पहल कम रही. नेताओं का आना जाना कम ही रहा. लेकिन, पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के पोलो […]
एनडीए : एक्जिट का लेखा-जोखा करते रहे भाजपा नेता
पटना : पांचवे चरण के मतदान व एक्जिट पोल के द्सरे दिन यानी शुक्रवार को आमतौर पर नेताओं व कार्यकर्ताओं से गुलजार रहने वाला भाजपा कार्यालय में चहल-पहल कम रही. नेताओं का आना जाना कम ही रहा. लेकिन, पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के पोलो रोड आवास गुलजार रहा. प्रदेश भाजपा के प्रमुख नेताओं का जमघट उनके आवास पर लगा.
नेताओं ने एक्जिट पोल से लेकर रविवार के चुनाव परिणाम व उसके बाद की राजनैतिक स्थिति पर चर्चा की. पार्टी ने मतगणना के दिन की भी तैयारी कर ली है. सुशील कुमार मोदी ने अपने पोलो रोड स्थित आवास पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय, विपक्ष के नेता नंदकिशोर यादव, संगठन मंत्री नागेंद्र जी व अन्य प्रमुख नेताओं. पार्टी पदाधिकारियों के साथ विचार विमर्श किया. पार्टी नेता जीत के प्रति पूरी तरह आश्वस्त हैं. नेताओ के बीच एक्जिट पोल को लेकर काफी चर्चा हुई. इसके अलावे पांचवे चरण वाले चुनाव क्षेत्र का फीडबैक लिया गया और उसपर चर्चा हुई. शाम में दल के कई प्रदेश पदाधिकारी भी श्री मोदी से मिलने पहुंचे.
इधर, पार्टी कार्यालय में काफी कम चहल- पहल रही. पार्टी कार्यालय में प्रदेश उपाध्यक्ष व विधान पार्षद संजय मयुख मिले. उन्होंने बताया कि मतदान के दिन पार्टी कार्यालय में जानकारी देने के लिए टीवी लगाया जाएगा. हमारे नेता यहीं से न्यूज चैनल से बात करेंगे. आधा दर्जन अस्थाई स्टूडियो बनेगा.