बिरला गोल्ड लोकप्रिय सीमेंट : आरएस राठौड़, वज्ञिापन
बिरला गोल्ड लोकप्रिय सीमेंट : आरएस राठौड़, विज्ञापनसंवाददाता, पटना बिरला गोल्ड सीमेंट ने पाटलिपुत्रा एक्जोटिका में इंजीनियर एवं आर्किटेक्ट मीट का आयोजन किया. कंपनी के महाप्रबंधक आरएस राठौड़ ने कहा कि पूरे बिहार में बिरला गोल्ड सबसे लोकप्रिय सीमेंट है. यही कारण है कि इसकी मांग दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. वरिष्ठ प्रबंधक आरके श्रीवास्तव […]
बिरला गोल्ड लोकप्रिय सीमेंट : आरएस राठौड़, विज्ञापनसंवाददाता, पटना बिरला गोल्ड सीमेंट ने पाटलिपुत्रा एक्जोटिका में इंजीनियर एवं आर्किटेक्ट मीट का आयोजन किया. कंपनी के महाप्रबंधक आरएस राठौड़ ने कहा कि पूरे बिहार में बिरला गोल्ड सबसे लोकप्रिय सीमेंट है. यही कारण है कि इसकी मांग दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. वरिष्ठ प्रबंधक आरके श्रीवास्तव ने कहा कि बिरला गोल्ड सीमेंट विदेशों से आयातित अत्याधुनिक मशीनों से निर्मित तथा पूर्णत: कंप्यूटरीकृत है. उप प्रबंधक सुशील त्रिपाठी ने कहा कि किसी भी प्रोडक्ट की क्वालिटी एवं ग्राहक सेवा ही उसकी सफलता की नींव होती है. धन्यवाद ज्ञापन पटना क्षेत्र के स्थानीय अधिकारी अभिनव गुप्ता ने दिया. मौके पर सेल्स प्रमोटर एवं अधिकारी उपस्थित थे.