रंगोली से दिया सोशल मैसेज
रंगोली से दिया सोशल मैसेजबीडी पब्लिक स्कूल के बच्चों ने कंपीटीशन में लिया हिस्सालाइफ रिपोर्टर पटना बच्चों को एपीजे अब्दुल कलाम से कितना लगाव है, इसकी एक छोटी-सी झलक बीडी पब्लिक स्कूल में शनिवार को देखने को मिली. कलाम के साथ बच्चों का लगाव ताे जग जाहिर है. और इसी बात को स्कूली बच्चों ने […]
रंगोली से दिया सोशल मैसेजबीडी पब्लिक स्कूल के बच्चों ने कंपीटीशन में लिया हिस्सालाइफ रिपोर्टर पटना बच्चों को एपीजे अब्दुल कलाम से कितना लगाव है, इसकी एक छोटी-सी झलक बीडी पब्लिक स्कूल में शनिवार को देखने को मिली. कलाम के साथ बच्चों का लगाव ताे जग जाहिर है. और इसी बात को स्कूली बच्चों ने अपने रंगोली में जाहिर कर दिखाया. बीडी पब्लिक स्कूल परिसर में शनिवार को रंगोली प्रतियोगिता का अायोजन किया गया. जिसमें स्कूल के सेकेंड शिफ्V के सीनियर एवं जूनियर बच्चों ने हिस्सा लिया. बच्चों को तीन ग्रुप में बांट दिया गया. सभी बच्चों द्वारा एक पर एक बेहतरीन रंगोली बनायी गयी. दीपों से जगमगा गया था स्कूल परिसर. ताज्जुब ताे इस बात था कि सभी बच्चों ने खुद से रंगोली बनायी थी, जिसमें सभी रंगोली सोशल मैसेजे दे रहे थे. बेटी बचाओ, दीप पर्व, चुनाव पर्व, स्वच्छ भारत सुखी भारत, कलाम वी मिस यू, पर्यावरण बचाव आदि विषयों पर रंगोली बनायी गयी थी. कुछ बच्चों द्वारा कलाम की तसवीर भी बनायी गयी. चावल, दाल का रंग के ऊपर इस्तेमाल किया गया था. वहीं बालू के रंग की भी रंगोली बनायी गयी थी. गुलाब एवं गेंदे के फूल से रंगोली को काफी आकर्षक तरीके से सजाया गया था. मौके पर मौजूद विद्यालय के प्राचार्य एवं शिक्षकों ने बच्चों की प्रतिभा की सराहना की.