समय कम, समस्याएं अधिक, पर दावा तैयार कर लिये जायेंगे घाट छठपूजा. घाटों को दुरुस्त करने को लेकर काम शुरू, लेकिन रफ्तार काफी धीमी – बुडको और नगर की है जिम्मेवारी, घाट व पहुंच पथ को दुरूस्त करना किसी चुनौती से कम नहींसंवाददाता, पटनाछठ पूजा को लेकर गंगा घाटों पर निगम व बुडको प्रशासन दोनों अपने-अपने क्षेत्र में कार्य शुरू कर दिया है, लेकिन कार्य की रफ्तार काफी धीमी है. हालांकि बुडको प्रशासन का दावा है कि घाटों का समतलीकरण हो या लाइटिंग व्यवस्था से लेकर पहुंच पथ को दुरूस्त करने का काम, सभी को नहाय-खाय से पहले कर लिया जायेगा. वहीं, निगम प्रशासन का कहना है कि बरहड़वा घाट से दीदारगंज घाट तक कार्य शुरू कर दिया गया है और रोजाना मॉनीटरिंग की जा रही है. शनिवार को प्रभात खबर ने महत्वपूर्ण घाटों का जायया लिया. पेश है रिपोर्ट :पाटीपुल, दीघा घाटदीघा मुख्य सड़क से 1.6 किलीमीटर घाट की दूरी है. इस घाट की लंबाई करीब एक किलोमीटर में फैला हुआ है, जहां लाखों छठव्रती व श्रद्धालु पहुंचते हैं. इस घाट पर बुडको द्वारा कार्य किया गया, जो सिर्फ आइ वॉश है. इसकी मुख्य वजह है कि समतलीकरण का कार्य आधा-अधूरा किया गया है. इससे घाट उबड़-खाबड़ हो गया है. साथ ही घाट का कटाव भी बिल्कुल खड़ा है, जो लोगों के लिए खतरा है. कुर्जी घाटमुख्य सड़क से गंगा की मुख्यधारा की दूरी 1.3 किलोमीटर है, जहां छठव्रतियों को पहुंचना काफी मुश्किल है. हालांकि, गंगा चैनल में बुडको द्वारा ह्यूम पाइप के माध्यम से पुल बनाया जा रहा है, जो अब भी आधा-अधूरा तैयार है. वहीं, पहुंच पथ की स्थिति दयनीय है और घाट खतरनाक स्थिति में है. मुख्यधारा के समीप अब तक कुछ भी कार्य शुरू नहीं किया गया है. एलसीटी घाटएलसीटी घाट से मुख्यधारा की दूरी करीब दो किलोमीटर है. इस घाट से मुख्यधारा तक पहुंचने के लिए चैनल में ह्यूम पाइप के माध्यम से पुल बनाया जा रहा है. शनिवार को कार्य शुरू था. वहीं, पहुंच पथ और मुख्यधारा को लेकर कोई कार्य शुरू नहीं किया गया है. छठ पूजा की तैयारी को लेकर प्रशासन के पास सिर्फ नौ दिन बचे हैं, लेकिन घाटों की स्थिति देखने से लगता है कि आधी-अधूरी तैयारी कर जिम्मेवारी पूरी की जायेगी. इन घाटों पर वाहनों से पहुंच सकेंगे व्रती निगम क्षेत्र के दीघा, कुर्जी, एलसीटी, राजापुर पुल और बांस घाट से छठव्रती मुख्यधारा तक वाहन से पहुंच सकेंगे. इसके लिए इन घाटों पर मुख्यधारा से 200 मीटर पीछे पार्किंग स्थल बनाया जायेगा, जहां वाहनों से पहुंचनेवाले छठव्रती व श्रद्धालू अपने वाहन खड़ा कर सकेंगे. एलसीटी घाट पर तैनात बुडको के अधिकारी ने बताया कि पुल बनाने का कार्य लगभग पूरा हो गया है और अब मुख्यधारा के समीप कार्य शुरू किया जायेगा.
BREAKING NEWS
समय कम, समस्याएं अधिक, पर दावा तैयार कर लिये जायेंगे घाट
समय कम, समस्याएं अधिक, पर दावा तैयार कर लिये जायेंगे घाट छठपूजा. घाटों को दुरुस्त करने को लेकर काम शुरू, लेकिन रफ्तार काफी धीमी – बुडको और नगर की है जिम्मेवारी, घाट व पहुंच पथ को दुरूस्त करना किसी चुनौती से कम नहींसंवाददाता, पटनाछठ पूजा को लेकर गंगा घाटों पर निगम व बुडको प्रशासन दोनों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement