सैदपुर हॉस्टल नं 1 को हुआ एलॉटमेंट
सैदपुर हॉस्टल नं 1 को हुआ एलॉटमेंट – 38 छात्रों को मिले कमरे संवाददाता, पटना पटना विश्वविद्यालय में सैदपुर हॉस्टल नंबर 1 का एलॉटमेंट कर दिया गया. इसमें कुल 38 छात्रों का एलाॅटमेंट हो चुका है और आगे भी एलॉटमेंट जारी है. वहीं अब तक 100 छात्रों से अधिक का एलॉटमेंट सैदपुर के छात्रावास 6 […]
सैदपुर हॉस्टल नं 1 को हुआ एलॉटमेंट – 38 छात्रों को मिले कमरे संवाददाता, पटना पटना विश्वविद्यालय में सैदपुर हॉस्टल नंबर 1 का एलॉटमेंट कर दिया गया. इसमें कुल 38 छात्रों का एलाॅटमेंट हो चुका है और आगे भी एलॉटमेंट जारी है. वहीं अब तक 100 छात्रों से अधिक का एलॉटमेंट सैदपुर के छात्रावास 6 और 1 में हो चुका है. हॉस्टल 6 में एमए और हॉस्टल 1 में एमएसी व पीएचडी छात्रों का एलॉटमेंट किया गया है. कुछ कमरें जो खराब स्थिति में हैं उन्हें एलॉट नहीं किया गया है. हॉस्टल का एलॉटमेंट प्रॉक्टर प्रो जीके पलई ने किया और स्वयं बिना पुलिस प्रशासन के गये भी छात्रों को एलाॅटमेंट किया.