ज्यादा भीड़ वाले घाट पर होगी विशेष व्यवस्था
-छठ पूजा समितियों के साथ कमिश्नर, डीएम और एसएसपी ने की बैठक -आयुक्त ने कहा कि रहेगी बेहतर व्यवस्था, समन्वय बनायेंसंवाददाता, पटना पटना के वैसे छठ घाट जहां ज्यादा भीड़ होती है वहां विशेष व्यवस्था होगी. वहां भीड़ प्रबंधन, वॉच टावर, पब्लिक एड्रेस सिस्टम, बुनियादी व्यवस्था के साथ सुरक्षा के व्यापक प्रबंध रहेंगे. कमिश्नर आनंद […]
-छठ पूजा समितियों के साथ कमिश्नर, डीएम और एसएसपी ने की बैठक -आयुक्त ने कहा कि रहेगी बेहतर व्यवस्था, समन्वय बनायेंसंवाददाता, पटना पटना के वैसे छठ घाट जहां ज्यादा भीड़ होती है वहां विशेष व्यवस्था होगी. वहां भीड़ प्रबंधन, वॉच टावर, पब्लिक एड्रेस सिस्टम, बुनियादी व्यवस्था के साथ सुरक्षा के व्यापक प्रबंध रहेंगे. कमिश्नर आनंद किशोर ने पूजा समितियों के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर कई जानकारी दी और कहा कि इसके साथ ही सभी घाट पर पूरी व्यवस्था रहेगी. पालीगंज स्थित उलार में तीन से चार लाख की भीड़ होने के संबंध में जब एसडीओ ने बताया तो कमिश्नर ने कहा कि भीड़ नियंत्रण एवं सुरक्षा की दृष्टिकोण से सभी व्यवस्थाएं पूरी करिये. यातायात नियंत्रण के लिए सभी समिति के सदस्यों को वोलेंटियर उपलब्ध कराना होगा. जिन्हें आइकार्ड हो उन्हें ट्रैफिक एसपी को उपलब्ध करायें ताकि स्थानीय स्तर पर भीड़ नियंत्रण हो सके. समिति के सदस्य लगातार सेक्टर अधिकारी से जुड़े रहेंगे और बेहतर व्यवस्था बनाएंगे. जो भी एजेंसी घाट पर काम करेगी वो संरचना में बदलाव करने पर उसे दो दिनों के बाद ठीक भी करेगी. पूजा समिति के सदस्यों ने बताया कि नदी के अंदर भी विभिन्न कारणों से दलदल हो जाता है. कमिश्नर ने बालु का छिड़काव कराते हुए नदी के तट एवं नदी के अंदर तल को सुदृढ़ कराने का निर्देश एजेंसियों को दिया. किसी भी घाट पर बालू का भंडारण दिवाली के बाद स्थगित रहेगा. एजेंसी जिम्मेवार होगा कि वो सभी कामों की मॉनिटरिंग करे और समय से पूरा कराये.बैठक में डीएम डॉ प्रतिमा, एसएसपी विकास वैभव, ट्रैफिक एसपी पीके दास, अपर नगर आयुक्त शीर्षत कपिल उपस्थित थे. बैठक में विभिन्न पूजा समिति के सदस्य सचिवगण, सभी 18 नोडल पदाधिकारी, नगर निगम के सभी कार्यपालक पदाधिकारी एवं जिला स्तरीय वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे.