हर जीतने वाले के साथ जाएगी वीडियोग्राफी टीम, जुलूस रैली पर होगा प्रतिबंध
हर जीतने वाले के साथ जाएगी वीडियोग्राफी टीम, जुलूस रैली पर होगा प्रतिबंध संवाददाता, पटना आज जो भी प्रत्याशी जीतेंगे, उन पर प्रशासन की तीसरी आंख लगातार बनी रहेगी. हर विजयी प्रत्याशी के साथ एक वीडियोग्राफी टीम निकलेगी और लगातार नजर रखेगी. धारा 144 लगातार लागू है, किसी भी जुलूस और रैली पर पूर्ण रूप […]
हर जीतने वाले के साथ जाएगी वीडियोग्राफी टीम, जुलूस रैली पर होगा प्रतिबंध संवाददाता, पटना आज जो भी प्रत्याशी जीतेंगे, उन पर प्रशासन की तीसरी आंख लगातार बनी रहेगी. हर विजयी प्रत्याशी के साथ एक वीडियोग्राफी टीम निकलेगी और लगातार नजर रखेगी. धारा 144 लगातार लागू है, किसी भी जुलूस और रैली पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा. जीत के बाद कोई भी यदि नियमों की अवहेलना करते पाये गये तो फिर उन पर एफआइआर होगी. सदर एसडीएम रेयाज अहमद खान ने बताया कि प्रशासन की नजर लगातार बनी रहेगी और यदि किसी ने भी जूलूस आदि निकाला तो फिर केस दर्ज किया जायेगा.