एसडीओ के आवास में चालक सन्नी की हुई थी हत्या

एसडीओ के आवास में चालक सन्नी की हुई थी हत्या -मृतक के माता-पिता व भाई-बहन ने पुलिस के सामने दर्ज कराया बयान – पिता ने कहा, बेटा बहादुर था, सुसाइड नहीं कर सकता- एसडीओ, उनकी पत्नी समेत तीन पर है हत्या का आरोप – परिजनों का दावा, वायस रिकार्ड के अलावा और देंगे घटना से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 7, 2015 11:26 PM

एसडीओ के आवास में चालक सन्नी की हुई थी हत्या -मृतक के माता-पिता व भाई-बहन ने पुलिस के सामने दर्ज कराया बयान – पिता ने कहा, बेटा बहादुर था, सुसाइड नहीं कर सकता- एसडीओ, उनकी पत्नी समेत तीन पर है हत्या का आरोप – परिजनों का दावा, वायस रिकार्ड के अलावा और देंगे घटना से संबंधित सबूत ,- पुलिस ने पेनड्राइव में मिले तथ्यों और सन्नी के माेबाइल फोन के सीडीआर का चेक किया संवाददाता, पटना भागलपुर एसडीओ अनुज कुमार के चालक सन्नी ने खुदकुशी नहीं की थी, बल्कि हत्या की गयी थी. यह खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आया है. रिपोर्ट में चिकित्सकों ने स्पष्ट कर दिया है कि मामला हत्या का है. इधर मामला हत्या में तब्दील होने के बाद पुलिस ने अनुसंधान शुरू कर दिया है और बरामद पेन ड्राइव को खंगालना शुरू कर दिया है. पुलिस को आशा है कि पेन ड्राइव से हत्या के कुछ साक्ष्य हासिल हो सकते है. पुलिस लैपटॉप से पेनड्राइव को कनेक्ट कर दो घंटे तक पुलिस घटना से जुड़े तथ्यों को खंगालती रही. पुलिस को कई राज हाथ लगे हैं. इसमें वायॅस रिकार्ड, वीडियो फुटेज और फोटाेग्राफ हैं. पुलिस ने सन्नी के मोबाइल फोन का सीडीआर भी निकाला है. पिछले छह महीने में उसके दोनों नंबर पर जिससे भी बात हुई है उसको चेक किया जा रहा है. हत्या के बाद टूट चुका है परिवार सन्नी घर का बड़ा लड़का था. उसके ऊपर बहन की शादी की जिम्मेदारी थी और घरवालों को उससे काफी उम्मीदें थी. पर सबकुछ धरा रह गया. घटना के संबंध में डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर डॉ. मोहम्द शिब्ली नोमानी के कार्यालय में अपना बयान दर्ज कराने आये पिता मधेस प्रसाद ने कहा कि उनका बेटा बहादुर था, समझदार था, वह परिवार की जिम्मेदारियों को समझता था, सुसाइड नहीं कर सकता है. उसकी हत्या की गयी है और इसमें एसडीओ और उनकी पत्नी शामिल हैं. खेतान मार्केट में एक कपड़ा दुकान में काम करने वाले महेश प्रसाद घटना से बेहद दुखी हैं, बयान देते वक्त उनकी जुबान कांप रही थी और आंखों से अांसू टपक रहे थे. उनका दूसरा बेटा लक्ष्मण भी खेतान मार्केट में मोटा भाई के कपड़ा दुकान पर काम करता था. उसने अपने बयान में कहा कि अगर जानते कि भाई के साथ ऐसा होगा ताे उसे बचा लेते, यह कहकर वह रो पड़ा. बहन सुमन और मां शांति देवी ने भी अपने बयान में आवेदन में दिये गये आरोपों की पुष्टि की है. सन्नी के घरवालों ने दावा किया है कि पुलिस को कुछ और साक्ष्य उपलब्ध कराय जायेगा.

Next Article

Exit mobile version