ट्रेन में फौजियों का उत्पात, पत्थरबाजी

पटना : पटना जंकशन से खुलनेवाली तीन ट्रेनों में फौजियों ने अपनी दबंगई दिखायी. पटना-पुणे, संघमित्रा और मगध एक्सप्रेस के जनरल कोच से लेकर एसी व स्लीपर कोच तक फौजियों का कब्जा देखने को मिला. इतना ही नहीं, पटना जंकशन पर पटना-पुणे एक्सप्रेस जैसे ही खुली फौजियों ने जनरल कोच में बैठे यात्रियों को उतार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 8, 2015 4:06 AM
पटना : पटना जंकशन से खुलनेवाली तीन ट्रेनों में फौजियों ने अपनी दबंगई दिखायी. पटना-पुणे, संघमित्रा और मगध एक्सप्रेस के जनरल कोच से लेकर एसी व स्लीपर कोच तक फौजियों का कब्जा देखने को मिला. इतना ही नहीं, पटना जंकशन पर पटना-पुणे एक्सप्रेस जैसे ही खुली फौजियों ने जनरल कोच में बैठे यात्रियों को उतार दिया. यात्रियों की शिकायत पर रेलवे पुलिस के अफसरों ने फौजियों को शांत कर दोबारा बैठाया. इससे 15 मिनट देरी से ट्रेन रवाना हुई.
जानकारी के अनुसार शुक्रवार की देर रात पटना-पुणे एक्सप्रेस जैसे ही सचिवालय हॉल्ट के पास पहुंची, फौजी कोच में कहर बरपाने लगे. यात्रियों ने विरोध किया, तो फौजियों ने ट्रेन से फेंकने की धमकी दी. वहीं डर से कुछ यात्री फुलवारीशरीफ स्टेशन पर उतर गये.
गुस्साये यात्रियों ने ट्रेन में पत्थरबाजी की. इससे स्लीपर क्लास कोच के शीशे फूट गये. घटना को लेकर प्रभात खबर को फोन कर दैनिक यात्री सोहेल ने बताया कि प्रशासन के कहने के बाद भी फौजियों का उत्पात कम नहीं हुआ. लाचार होकर यात्री उतर गये, इतना ही नहीं, उतरने के बाद जवान शराब की बोतलें फेंकने लगे. इसके विरोध में यात्रियों ने ट्रेन में पत्थरबाजी की.

Next Article

Exit mobile version