घाटों को ठीक करने की रफ्तार धीमी

छठपूजा : समय कम, समस्याएं अधिक, पर दावा यह कि समय पर तैयार कर लिये जायेंगे घाट पटना : छठपूजा को लेकर गंगा घाटों पर निगम व बुडको प्रशासन दोनों ने अपने-अपने क्षेत्र में कार्य शुरू कर दिया है, लेकिन कार्य की रफ्तार काफी धीमी है. इससे समय पर काम होना चुनौती है़. हालांकि बुडको […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 8, 2015 4:08 AM
छठपूजा : समय कम, समस्याएं अधिक, पर दावा यह कि समय पर तैयार कर लिये जायेंगे घाट
पटना : छठपूजा को लेकर गंगा घाटों पर निगम व बुडको प्रशासन दोनों ने अपने-अपने क्षेत्र में कार्य शुरू कर दिया है, लेकिन कार्य की रफ्तार काफी धीमी है. इससे समय पर काम होना चुनौती है़.
हालांकि बुडको प्रशासन का दावा है कि घाटों का समतलीकरण हो या लाइटिंग व्यवस्था से लेकर पहुंच पथ को दुरुस्त करने का काम, सभी को नहाय-खाय से पहले कर लिया जायेगा. वहीं, निगम प्रशासन का कहना है कि बरहड़वा घाट से दीदारगंज घाट तक कार्य शुरू कर दिया गया है और रोजाना मॉनीटरिंग की जा रही है. शनिवार को प्रभात खबर ने महत्वपूर्ण घाटों का जायया लिया. पेश है रिपोर्ट
एलसीटी घाट
एलसीटी घाट से मुख्यधारा की दूरी करीब दो किमी है. वहां तक पहुंचने के लिए चैनल में ह्यूम पाइप का पुल बनाया जा रहा है. शनिवार को कार्य शुरू था. वहीं, पहुंच पथ और मुख्यधारा को लेकर कोई कार्य शुरू नहीं किया गया है. छठ की तैयारी को लेकर प्रशासन के पास नौ दिन बचे हैं, पर स्थिति देखने से लगता है कि आधी-अधूरी तैयारी कर जिम्मेवारी पूरी की जायेगी.
पाटीपुल, दीघा घाट
दीघा मुख्य सड़क से 1.6 किलीमीटर घाट की दूरी है. इस घाट की लंबाई करीब एक किमी में फैला हुआ है. इस घाट पर बुडको द्वारा कार्य किया गया, जो सिर्फ आइ वॉश है. इसकी मुख्य वजह है कि समतलीकरण का कार्य आधा-अधूरा किया गया है. इससे घाट उबड़-खाबड़ हो गया है. साथ ही घाट का कटाव भी बिल्कुल खड़ा है, जो लोगों के लिए खतरा है.
कुर्जी घाट
मुख्य सड़क से गंगा की मुख्यधारा की दूरी 1.3 किलोमीटर है, जहां छठव्रतियों को पहुंचना काफी मुश्किल है. हालांकि, गंगा चैनल में बुडको द्वारा ह्यूम पाइप के माध्यम से पुल बनाया जा रहा है, जो अब भी आधा-अधूरा तैयार है. वहीं, पहुंच पथ की स्थिति दयनीय है और घाट खतरनाक स्थिति में है. मुख्यधारा के समीप अब तक कुछ भी कार्य शुरू नहीं किया गया है.

Next Article

Exit mobile version