20 सीटों पर वाम ब्लॉक की टकटकी
पटना : बिहार विधान सभा के चुनावी नतीजों पर रविवार को वाम ब्लॉक के सभी दलों की टकटकी लगी रहेगी. वाम ब्लॉक में शामिल दलों क्रमश: सीपीआई, सीपीएम, माले, एसयूसीआई, आरएसपी और फारबर्ड ब्लॉक ने चुनावी नतीजे जानने के लिए तथा आम लोगों को परिणाम से अवगत कराने के लिए पार्टी मुख्यालयों में बड़े-वड़े स्क्रीन […]
पटना : बिहार विधान सभा के चुनावी नतीजों पर रविवार को वाम ब्लॉक के सभी दलों की टकटकी लगी रहेगी. वाम ब्लॉक में शामिल दलों क्रमश: सीपीआई, सीपीएम, माले, एसयूसीआई, आरएसपी और फारबर्ड ब्लॉक ने चुनावी नतीजे जानने के लिए तथा आम लोगों को परिणाम से अवगत कराने के लिए पार्टी मुख्यालयों में बड़े-वड़े स्क्रीन वाले टीवी सेट लगाये हैं.
यही नहीं, काउंटिंग हॉलों से मिलने वाली चुनवी जानकारियां भी पार्टी के नेता-कार्यकर्ता लेते रहेंगे, इसके लिए पार्टी कार्यालयों के सभी फोन दुरुस्त कराये गये हैं. 2010 के विधान सभा में वाम ब्लॉक को मात्र बछवारा सीट से ही जीत नसीब हुई थी. इस सीट से सीपीआई के अवधेश राय जीते थे. वाम ब्लॉक ने इस बार इस मिथक को तोड़ने के लिए एड़ी-चोटी एक रखा था. इस बार वाम ब्लॉक को कम-से-कम 20 सीटों पर जीत मिलने की पक्की उम्मीद है. वाम ब्लॉक के नेता-कार्यकर्ताओं की कल इन 20 सीटों के नतीजों पर नजर रहेगी.
भाकपा-माले को तरारी, दरौली, बलरामपुर, अगियांव, जीरादेई,ओबरा और काराकाट सीट पर जीत मिलने की उम्मीद है, वहीं माकपा को यकीन है कि उसे विभूतिपुर, मांझी, पूर्णिया और बहादुरपुर सीट पर लाल झंडा अवश्य लहरायेगा.
सीपीआई बखरी, धोरैया, गोह, हरलाखी, बिस्फी, केवटी,जाले और रुपौली क्षेत्र फतह करने का मंसूबा पाले हुए है. वाम ब्लॉक ने अपने-अपने कोटे के सभी विधान सभा क्षेत्रों के लिए काउंटिंग एजेंटों की लिस्ट तैयार कर दी है. उन्हें मतगणना के तरह-तरह के पार्टी नेताओं ने टिप्स भी दिये हैं.
घोषणा का इंतजार, जीत के लड्डू तैयार
बिहार विधानसभा चुनाव में जीत किसकी होगी, इसका फैसला तो रविवार को काउंटिंग के बाद ही होगा. लेिकन जीत को लेकर कई नेता आश्वस्त है. दूसरी ओर मिठाई बनानेवाले कारीगर भी तैयार है. पटना में लड्डू िदखाता कारीगर.