दावं पर स्पीकर समेत 15 मंत्रियों की किस्मत
पटना : बिहार विधानसभा चुनाव में स्पीकर उदय नारायण चौधरी समेत बिहार सरकार के 15 मंत्रियों की किस्मत का पिटारा रविवार को खुलेगा. बिहार चुनाव में जदयू ने 101 उम्मीदवार उतारे थे, जिनमें से 16 मंत्रियों को टिकट दिया और दो मंत्रियों स्वास्थ्य मंत्री रामधनी सिंह व पशुपालन मत्स्य मंत्री बैद्यनाथ सहनी का टिकट कटा […]
पटना : बिहार विधानसभा चुनाव में स्पीकर उदय नारायण चौधरी समेत बिहार सरकार के 15 मंत्रियों की किस्मत का पिटारा रविवार को खुलेगा. बिहार चुनाव में जदयू ने 101 उम्मीदवार उतारे थे, जिनमें से 16 मंत्रियों को टिकट दिया और दो मंत्रियों स्वास्थ्य मंत्री रामधनी सिंह व पशुपालन मत्स्य मंत्री बैद्यनाथ सहनी का टिकट कटा था.
चुनाव के दौरान ही एक स्टिंग के फंसने के बाद मंत्री अवधेश कुशवाहा की उम्मीदवारी रद्द कर दी गयी थी. इस आधार पर 15 मंत्री चुनाव मैदान में थे. इनके अलावा जदयू के कई विधायकों की प्रतिष्ठा का भी सवाल है.
इसमें बेलसंड से सुनिता सिंह, मधुबन से शिवजी राय, फुलपरास से गुलजार देवी, सिंहेश्वर से रमेश ऋषिदेव, सोनवर्षा से रत्नेश सदा, हायाघाट से अमरनाथ गामी, बैकुंठपुर से मंजीत कुमार सिंह, बड़हरिया से श्याम बहादुर सिंह, एकमा से मनोरंजन सिंह, लालगंज से विजय शुक्ला, खगड़िया से पूनम देवी यादव, हरनौत से हरि नारायण सिंह, हिसुआ से कौशल यादव, चैनपुर से महाबलि सिंह समेत कई अन्य विधायकों की विधायकी रहेगी या फिर जायेगी इसका फैसला हो जायेगा. जदयू के दो प्रवक्ता विधान पार्षद नीरज कुमार मोकामा से और प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद दीघा सीट से पहली बार विधायक बन सकेंगे या नहीं काउंटिंग के बाद यह तय होगा.
विधानसभा क्षेत्र मंत्री विभाग
इमामगंज उदय नारायण चौधरी, विधानसभा अध्यक्ष
सरायरंजन विजय चौधरी,जल संसाधन सह सूचना जनसंपर्क
झाझा दामोदर रावत, भवन निर्माण
दिनारा जय कुमार सिंह, सहकारिता
शेरघाटी विनोद प्र. यादव, पंचायती राज
नालंदा श्रवण कुमार,ग्रामीण विकास व ग्रामीण कार्य
फुलवारी श्याम रजक,खाद्य उपभोक्ता संरक्षण व उद्योग
बाजपट्टी रंजू गीता, गन्ना उद्योग
बोचहां रमई राम, परिवहन
कुढ़नी मनोज कु. सिंह, लघु जल संसाधन
सुपौल विजेंद्र प्रसाद यादव, वित्त और उर्जा
ठाकुरगंज नौशाद आलम, अल्पसंख्यक कल्याण
रूपौली बीमा भारती, पिछड़ा-अतिपिछड़ा
धमदाहा लेसी सिंह, समाज कल्याण
बलरामपुर दुलालचंद गोस्वामी, श्रम संसाधन
आलम नगर नरेंद्र ना. यादव, कानून, राजस्व व भूमि सुधार