15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

8:30 बजे से मिलने लगेगा आपको रुझान

एएन कॉलेज में सुबह चार बजे से ही रहेगी गहमागहमी, आठ बजे से काउंटिंग, हर आधे घंटे पर रुझान पटना : एएन कॉलेज में सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू होगी, लेकिन पहला रुझान साढ़े आठ बजे मिलने लगेगा. सबसे पहले पोस्टल बैलेट का परिणाम मिलेगा, उसके बाद हर आधे घंटे पर राउंडवार परिणाम मिलता […]

एएन कॉलेज में सुबह चार बजे से ही रहेगी गहमागहमी, आठ बजे से काउंटिंग, हर आधे घंटे पर रुझान
पटना : एएन कॉलेज में सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू होगी, लेकिन पहला रुझान साढ़े आठ बजे मिलने लगेगा. सबसे पहले पोस्टल बैलेट का परिणाम मिलेगा, उसके बाद हर आधे घंटे पर राउंडवार परिणाम मिलता रहेगा. राउंड के हिसाब से सबसे पहले मोकामा की गिनती पूरी होगी, जबकि दीघा के परिणाम को लेकर सबसे अंत तक इंतजार करना होगा.सुबह चार बजे से कॉलेज परिसर में अधिकारियों की गतिविधियां शुरू हो जायेंगी, जो तीन घंटे तक नान स्टॉप चलेगी. सबसे पहले निर्वाची पदाधिकारी सुबह साढ़े चार बजे पहुंचेंगे. इसके बाद पांच बजे तक सभी मतगणना कर्मी निर्धारित स्थान पर एकत्र होंगे.
सुबह छह बजे तक सभी मतगणना कर्मियों को नियुक्ति पत्र दे दिया जायेगा और इसके बाद सात बजे स्ट्रांग रूम खुल जायेंगे. साढ़े सात बजे इवीएम को टेबुल पर होगा. सभी मतगणना कर्मियों को आरओ यहीं पर ब्रीफ करेंगे.
आरओ की इजाजत के बगैर मतगणना संबंधी एक भी हलचल नहीं होगी. बज्र गृह के प्रभारी और कर्मचारी संबंधित आरओ और उनके द्वारा नियुक्त किये गये उप निर्वाची पदाधिकारी की अधियाचना पर ही पोल्ड इवीएम और कागजातों को मतगणना हॉल के निर्धारित टेबुल तक ले जायेंगे.
विजय जुलूस व रैली पर रोक : हर विजयी प्रत्याशी के साथ एक वीडियोग्राफी टीम निकलेगी और लगातार नजर रखेगी. धारा 144 लगातार लागू है, किसी भी जुलूस और रैली पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा. जीत के बाद कोई भी यदि नियमों की अवहेलना करते पाये गये तो फिर उन पर एफआइआर होगी.
ecounting.bih.nic.in पर पाएं सबसे तेज रुझान
पटना : आज पटनावासियों को सबसे तेज चुनावी रुझान और परिणाम मिलेगा. मतगणना स्थल एएन कॉलेज में हर मिनट चुनावी परिणाम अपडेट होगा. यह अपडेशन इलेक्शन कमीशन को भेजे जाने वाले आंकड़े से भी पहले होगा, जो मीडिया के सहारे आम लोगों तक पहुंचेगा. यह संभव होगा एनआइसी द्वारा डेवलप नये ई-काउंटिंग साफ्टवेयर से. इसका इस्तेमाल पहली बार पटना जिला निर्वाचन कार्यालय कर रहा है.
साफ्टवेयर में विधान सभावार पूरी जानकारी होगी. आप विधानसभा के चुनावी परिणाम को राउंड वाइज, टेबल वाइज और बूथ वाइज जान सकेंगे. यही जानकारी मीडिया के जरिये आप तक आयेगी. यदि आप ऑनलाइन जानकारी पाना चाहते हैं तो ecounting.bih.nic.in पर लॉग इन कर यही जानकारी दस मिनट बाद पा सकेंगे.
1200 सीआरपीएफ की निगरानी
पटना : एएन कॉलेज में रविवार को बिहार पुलिस के साथ ही 1200 सीआरपीएफ की निगरानी में मतगणना का काम पूरा होगा. इस काम में पटना जिला के प्राय: सभी डीएसपी व थानाध्यक्ष को लगाया गया है. साथ ही बोरिंग रोड चौराहे से लेकर पानी टंकी मोड़ तक हथियारबंद व लाठीधारी जवानों की तैनाती देर रात से ही कर दी गयी है. वज्रवाहन भी तैनात रहेंगे. बिना परिचय पत्र के कोई भी एएन कॉलेज में प्रवेश नहीं कर पायेगा. बोरिंग रोड चौराहे से लेकर पानी टंकी मोड़ व उसके सटे तमाम इलाकों को एक प्रकार से सील कर गया है.
शराब दुकान आज रहेगी बंद
पटना. रविवार को पटना जिला में तमाम शराब दुकानें बंद रहेंगी. इससे संबंधित आदेश जारी कर दिया गया है और अवैध रूप से शराब बिक्री करने वालों के खिलाफ कार्रवाई के लिए विशेष टीम का गठन कर दिया गया है.
253 में से 14 कौन होंगे भाग्यशाली उम्मीदवार
पटना : रविवार को एएन कॉलेज में इवीएम में बंद पड़े वोटों की गिनती के साथ ही जिले के 14 विधानसभा क्षेत्रों से खड़े 253 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला हो जायेगा. इस चुनाव में राजनीतिक दलों के साथ ही कई चिर-परिचित उम्मीदवारों की किस्मत भी दावं पर लगी है. कोई अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ रहा है, तो कोई तीसरी या चौथी बार जीतने की जोर- आजमाइश कर रहा है.
भाजपा : शहरी क्षेत्र को बचाना चुनौती
दूसरे राज्यों की तरह भाजपा की पटना शहरी क्षेत्र के विधानसभा क्षेत्रों पर गहरी पकड़ रही है. शहरी क्षेत्र में गिने जानेवाले पांच विधानसभा क्षेत्रों दानापुर, दीघा, बांकीपुर, कुम्हरार और पटना साहिब में से चार विधानसभा क्षेत्रों पर फिलहाल उसका कब्जा है. इन सीटों को बचाये रखने के साथ ही पहली बार लड़ रहे दीघा विधानसभा क्षेत्र पर भी उनकी दावेदारी है.
महागंठबंधन : ग्रामीण क्षेत्रों में प्रभाव
शहरी क्षेत्रों से इतर ग्रामीण क्षेत्रों पर महागंठबंधन के दलों का प्रभाव रहा है. ग्रामीण क्षेत्रों में आनेवाले नौ विधानसभा क्षेत्रों में से सात फतुहा, बख्तियारपुर, बाढ़, मोकामा, मनेर, फुलवारी व मसौढ़ी पर उनका कब्जा है. महागंठबंधन के दल अपनी इन सीटों को बरकरार रखने के साथ ही नयी सीट बढ़ाने की चुनौती पेश कर रहे हैं. महागंठबंधन की ओर से पहली बार कांग्रेस पार्टी भी एक सीट बिक्रम पर मजबूत दावेदारी पेश कर रही है.
श्याम लगायेंगे पंजा, नितिन-अरुण का चौका?
इस चुनाव में जदयू के मंत्री श्याम रजक फुलवारीशरीफ से पांचवीं बार, जबकि भाजपा के बांकीपुर से नितिन नवीन और कुम्हरार से अरुण सिन्हा चौथी बार जीत दर्ज करने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगाये हुए हैं. अपनी सीटों को बरकरार रखना इन नेताओं के लिए चुनौती है.
दोनों गंठबंधनों की प्रतिष्ठा भी जुड़ी
चुनाव में दोनों गंठबंधनों की प्रतिष्ठा भी जुड़ी हुई है. पिछले विधानसभा चुनाव में जदयू के साथ मिल कर लड़ी भाजपा ने 14 में से 11 पर कब्जा जमाया था, जबकि राजद-लोजपा गंठबंधन को मात्र तीन सीटें मिली थी. इस बार गंठबंधन बदलने के बाद पार्टियां अपनी प्रतिष्ठा बचाने के लिए कब्जे वाली सीटों को बरकरार रखने के साथ ही नयी सीटों पर कब्जा जमाने की उम्मीद में है.
जश्न की तैयारी: हो गयी है फूल व मालाओं की बुकिंग
पटना : किसी को एक क्विंटल की माला चाहिए, तो किसी ने 50 हजार के गेंदा फूल का आर्डर किया है. कोई चार दिन पहले से ही बुकिंग करवा रहा है, तो कोई बस पूछताछ कर दुकानवाले को बाद में आर्डर देने की बात कर रहा है. मतदाता और चुनावी सभा से आराम पा चुके नेताजी इन दिनों अपनी जीत की तैयारी में जुट गये है. तभी तो आजकल नेताजी और उनके समर्थक फूलों के बारे में जानकारी लेने के लिए फूलवालों के पास पहुंच रहे है.
50 मोटे मालाओं की हो चुकी है बुकिंग
तीसरे और चौथे चरण के चुनाव के बाद से ही जीत की लहर तमाम राजनीतिक पार्टियों के बीच चल रही है. जैसे-जैसे चुनाव परिणाम का समय नजदीक आता जा रहा है, राजनीतिक पार्टियों के बीच भी जीत का उत्साह तेजी से बढ़ रहा है. पटना जंकशन स्थित फूल मंडी के दुकान नंबर एक के दुकानदार विनोद कुमार ने बताया कि हर दिन पार्टियों की ओर से जानकारी ली जाती है. अभी तक एक-एक क्विंटल के पचास मोटे मालाओं की बुकिंग हो चुकी है. अलग-अलग पार्टी के लोगों ने बुकिंग करवायी है. इसके अलावा छोटे साइज के गेंदा फूल की तो सैकड़ों मालाओं की बुकिंग हो चुकी है.
जीत के साथ लेने आयेंगे नेताजी
जैसे ही चुनाव परिणाम आयेगा, तुरंत नेताजी के स्वागत की तैयारी शुरू हो जायेगी. इसको लेकर दुकानवाले देर रात से ही माला बनाने की तैयारी में जुट जाते है. मालाकार राकेश कुमार ने बताया कि रात भर हम लोग मोटा माला बनाते है. इस दिन फूलों का ट्रक भी देर रात ही आ जाता है. इससे माला बनाने का काम हम लोग रात में ही कर लेते है. यहां पर 25 क्विंटल तक का माला अभी तक बनाया गया है. जब 2010 में नीतीश कुमार ने जीत हासिल की थी.
20-25 हजार गेंदा फूल आयेंगे आज
पटना में फूलों की सप्लाई कोलकाता, बेंगलूरु, पूणे आदि शहरों से होती है. ऐसे में हर दिन आठ से नौ हजार गेंदा फूल पटना में आता है. लेकिन, चुनाव को देखते हुए 20 से 25 हजार के लगभग गेंदा फूल का आर्डर दिया गया है. फूल विक्रेता पिंटू ने बताया कि चुनाव परिणाम आने के साथ ही मालाें की बिक्री शुरू हो जाती है. इस कारण हम लोग सुबह से ही तैयारी करते है. पहले से जिसका आर्डर होता है, उसका आर्डर समय के अनुसार तैयार रहता है.
एएन कॉलेज की ओर नहीं जायेंगे वाहन
पटना : रविवार को एएन कॉलेज की ओर किसी भी तरह के वाहनों के परिचालन पर प्रतिबंध रहेगा. इन वाहनों को पूरब दिशा में बोरिंग रोड चौराहा पर और पश्चिम दिशा में पानी टंकी मोड़ पर ही रोक दिया जायेगा. इसके अलावा भी किसी भी अन्य दिशा से वाहन नहीं जा पायेंगे.
सुबह पांच बजे से यह व्यवस्था लागू रहेगी. मतगणना कार्य में भाग लेनेवालों के वाहन भी सहदेव महतो मार्ग से आगे नहीं जायेंगे और वहीं पार्क कर पैदल आगे जाना होगा. पश्चिम से आनेवाले भी अपने वाहन पानी टंकी के पास ही चिह्नित स्थल पर पार्क कर पैदल आगे बढ़ेंगे.
उस दिन की व्यवस्था के तहत बोरिंग रोड चौराहा से पानी टंकी मोड़ तक वाहनों के परिचालन पर प्रतिबंध रहेगा. सहदेव महतो मार्ग, मोहिनी मोड़ से तपस्या कॉम्प्लेक्स तक एवं शिवपुरी रेलवे क्राॅसिंग से कोई भी वाहन एएन कॉलेज की ओर नहीं जायेंगे. इस व्यवस्था को बनाये रखने के लिए हर जगह पर पुलिस बल की तैनाती कर दी जायेगी. इधर से होकर गुजरने वाले लोग वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग कर सकेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें