बोल्ड सीन के लिए तुरंत तैयार हुईं पाउली

बोल्ड सीन के लिए तुरंत तैयार हुईं पाउलीअपने बिंदास अंदाज के कारण चर्चा में रहनेवाली अभिनेत्री पाउली दाम को फिल्मों में बोल्ड सीन देने से कोई एतराज नहीं है. गौरतलब है कि पाउली ने हेट स्टोरी में भी बोल्ड सीन दिये थे. अब पाउली अपनी आगामी फिल्म यारा सिली-सिली को लेकर सुर्खियों में हैं. इस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 8, 2015 6:29 PM

बोल्ड सीन के लिए तुरंत तैयार हुईं पाउलीअपने बिंदास अंदाज के कारण चर्चा में रहनेवाली अभिनेत्री पाउली दाम को फिल्मों में बोल्ड सीन देने से कोई एतराज नहीं है. गौरतलब है कि पाउली ने हेट स्टोरी में भी बोल्ड सीन दिये थे. अब पाउली अपनी आगामी फिल्म यारा सिली-सिली को लेकर सुर्खियों में हैं. इस फिल्म में भी पाउली दाम ने बोल्ड सीन दिये हैं. खबर है कि फिल्म यारा सिली-सिली के निर्देशक सुभाष सहगल चाहते थे कि पाउली फिल्म के एक गाने के लिए न्यूड सीन दे. पाउली इसके लिए तुरंत तैयार हो गयीं. पाउली को उस गाने में मेल कोरियोग्राफर होने पर भी कोई एतराज नहीं था. पाउली का कहना है कि वह एक प्रोफेशनल कलाकार हैं और उसमें उन्हें कोई एतराज नहीं है, लेकिन बाद में सुभाष सहगल ने इस सीन के आइडिया को कैंसिल कर दिया.

Next Article

Exit mobile version