दीवाली में गैस चूल्हा दे सकता है किचेन को अलग लुक
दीवाली में गैस चूल्हा दे सकता है किचेन को अलग लुकफेस्टिव सीजन में गैस चूल्हा लेकर आयी कंपनियांहर प्रकार के चूल्हे लोगों को कर रहे हैं आकर्षितलाइफ रिपोर्टर पटनाकिचेन किसी भी घर का सबसे अहम हिस्सा होता है. आज तेजी से बदलते दौर और फेस्टिव सीजन में लोग घरों में हर छोटी-बड़ी चीजों पर ध्यान […]
दीवाली में गैस चूल्हा दे सकता है किचेन को अलग लुकफेस्टिव सीजन में गैस चूल्हा लेकर आयी कंपनियांहर प्रकार के चूल्हे लोगों को कर रहे हैं आकर्षितलाइफ रिपोर्टर पटनाकिचेन किसी भी घर का सबसे अहम हिस्सा होता है. आज तेजी से बदलते दौर और फेस्टिव सीजन में लोग घरों में हर छोटी-बड़ी चीजों पर ध्यान दे रहे हैं. इसमें गैस का चूल्हा भी शामिल हैं. लोगों के इस रूझान को देखते हुए ही कई छोटी-बड़ी कंपनियां एक से बढ़कर एक चूल्हे को बाजार में उपस्थित कर रही हैं. इसमें कई रेंज के चूल्हे शामिल हैं. तीन बर्नर की मांग ज्यादाचूल्हे के बाजार में आयी गरमी के बारे में जानकारी देते हुए स्पेश इंटीरियर शॉप की ऑनर अनु कहती हैं, वैसे तो बाजार में दो, तीन और चार बर्नर वाले चूल्हों की बिक्री होती है लेकिन इस फेस्टिव सीजन में ज्यादातर मांग तीन और चार बर्नर वाले चूल्हों की होती है. इसमें भी तुलना की जाये तो तीन बर्नर वाले चूल्हे लोगों की पहली पसंद है. वह कहती हैं, इसे पसंद करने का सबसे मुख्य कारण तीन बर्नर वाले चूल्हे में ज्यादा स्पेश का होना है. हर रेंज के हैं चूल्हेबाजार में इन चूल्हों की कई रेंज उपलब्ध है. अनु कहती है, दो बर्नर वाले गैस चूल्हों का रेंज पांच सौ से चार हजार तक है वहीं तीन बर्नर वाले चूल्हे तीन हजार से पंद्रह हजार तक और चार बर्नर वाला करीब पांच हजार से बारह हजार तक उपलब्ध है. वह कहती हैं, इसके अलावा मार्केट में प्रेस्टीज कंपनी का ग्रेनाइट युक्त हॉब लोगों को ज्यादा आकर्षित कर रहा है. बाजार में इस वक्त फेबर, कैफ, ग्लेन, सनफ्लेम, प्रेस्टीज के अलावा कई दूसरी कंपनियों के चूल्हे हैं. पूरी तरह से ऑटोमेटिक और देखने में आकर्षक इस चूल्हे का मॉड्यूलर किचेन में ज्यादा प्रयोग हो रहा है. ये सभी आइएसआइ और आइएसओ मार्का वाले हैं. इसलिए इनका प्रयोग करना सुरक्षित है.कुछ मॉडल्स की मांग ज्यादाअनु कहती हैं, इस वक्त प्रेस्टीज कंपनी की तरफ से प्रस्तुत किये गये हॉब और चूल्हा के मिश्रित रूप को लोग ज्यादा पसंद कर रहे हैं. इसे बिना ग्रेनाइट कटिंग किये यूज कर सकते हैं. करीब सत्रह हजार की कीमत वाले इस चूल्हे की मांग इस बार बाजार में ज्यादा है. वह कहती हैं, आम दिनों की अपेक्षा इस मौसम में इनकी बिक्री में दो सौ प्रतिशत का इजाफा हो जाता है. यह दशहरा से लेकर दीवाली तक बरकरार रहता है. पहले लोग इतना महंगा चूल्हा लेने में संकोच करते थे लेकिन अब सुरक्षा के साथ खूबसूरती पसंद है.