महागंठबंधन के स्पष्ट जनादेश का हम सिर झुकाकर सम्मान करते हैं : सुशील मोदी
पटना : बिहार में हार को स्वीकार करते हुए प्रदेश भाजपा इकाई ने आज कहा कि महागठबंधन एक मजबूत सामाजिक गठबंधन के रुप में उभरा है और पार्टी आने वाले दिनों में हर विधानसभा क्षेत्र का दौरा कर अपने परिणाम एवं चुनाव रणनीति का विश्लेषण करेगी. स्पष्ट जनादेश पर संतोष प्रकट करते हुए वरिष्ठ भाजपा […]
पटना : बिहार में हार को स्वीकार करते हुए प्रदेश भाजपा इकाई ने आज कहा कि महागठबंधन एक मजबूत सामाजिक गठबंधन के रुप में उभरा है और पार्टी आने वाले दिनों में हर विधानसभा क्षेत्र का दौरा कर अपने परिणाम एवं चुनाव रणनीति का विश्लेषण करेगी.
स्पष्ट जनादेश पर संतोष प्रकट करते हुए वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने कहा कि पार्टी बिहार में सकारात्मक विपक्ष की भूमिका निभाएगी और नई सरकार के साथ सहयोग करेगी. उन्होंने राजद नेता लालू प्रसाद यादव को ‘किंगमेकर’ एवं ‘बिगबॉस’ करार देते हुए कहा कि उनका नई सरकार पर बड़ा प्रभाव होगा.
मोदी ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘लोगों ने महागठबंधन को स्पष्ट जनादेश दिया है. यह अच्छी बात है कि खंडित जनादेश नहीं आया. यह बिहार के लिए महत्वपूर्ण है क्योंकि इसने राजनीतिक अनिश्चितता के माहौल पर पूर्णविराम लगा दिया है. हम जनादेश का सम्मान करते हैं और उसके सामने सिर झुकाते हैं.” राजग की हार के कारणों पर उन्होंने कहा, ‘‘मैं समझता हूं कि वे मजबूत गठबंधन रखने में सफल रहे. वे क्यों सफल हुए, उसके कारणों में एक यह है कि उनका गठबंधन मजबूत सामाजिक गठबंधन था.”
मोदी ने कहा, ‘‘यह महागठबंधन को पांच साल के लिए दिया गया स्पष्ट जनादेश है, हम सरकार का सहयोग करेंगे और सकारात्मक विपक्ष की भूमिका निभायेंगे. हम आशा करते हैं कि सरकार विकास की दिशा में काम करेगी. मैं महागठबंधन के सभी नेताओं को बधाई देता हूं और मैंने नीतीश कुमार एवं लालू प्रसाद से बात भी की है. ” लालू प्रसाद, जिनके राजद ने सबसे अधिक सीटें जीती हैं, के बारे में पूर्व उपमुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘यह स्पष्ट है कि उनका सरकार पर अधिक प्रभाव होगा, उनके अधिक मंत्री होंगे.” मोदी ने यह भी कहा कि यह चिंता की बात है कि नीतीश कुमार के जदयू की संख्या 115 सीटों से घटकर आधी हो गयी और उन्होंने यह कहते हुए उनके अहंकार पर निशाना साधा कि महागठबंधन के संवाददाता सम्मेलन में उनसे ऐसी टिप्पणियों की आस नहीं थी.
हालांकि उन्होंने भाजपा और उसके नेतृत्व के प्रति लालू प्रसाद की अशोभनीय टिप्पणियों पर कहा, ‘‘यह इन बातों का समय नहीं है.” जब उनसे पूछा गया कि क्या आरक्षण या जाति कारक ने इस चुनाव में भूमिका निभायी उन्होंने कहा, ‘‘हमें विश्लेषण करना होगा कि क्या कारण हैं……. जाति हमेशा कारक रहा है, चाहे कोई राज्य हो. यह महज एकमात्र कारक नहीं हो सकता.”
सुशील मोदी ने कहा कि राजग ने यथासंभव कोशिश की लेकिन वह सफल नहीं हुआ. हालांकि जनता ने एक गठबंधन के पक्ष में निर्णायक जनादेश देकर अच्छा किया है, इससे राजनीतिक स्थिरता रहेगी. उन्होंने कहा कि पार्टी हर उम्मीदवार से बातचीत कर तथा निर्वाचन क्षेत्रों का दौरा कर अपनी हार और उसके कारण का विश्लेषण करेगी. उन्होंने कहा कि राजग के प्रदर्शन की राज्य और केंद्रीय स्तर पर समीक्षा होगी लेकिन उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत किसी पर भी ठीकरा फोडने से इनकार किया. प्रधानमंत्री ने अनेक चुनावी सभाएं की थीं.
उन्होंने कहा, ‘‘यह व्यक्तिगत तौर पर नहीं होता है. पार्टी निम्नप्रदर्शन के लिए जिम्मेदार है…. यदि हम विफल हुए हैं तो कुछ गलती हुई होगी जिसका आने वाले दिनों में जनादेश की समीक्षा के दौरान पता लगाया जाएगा. ” उन्होंने दावा किया कि जहां तक राजग के सामूहिक लक्ष्य की बात है तो सभी सहयोगियों में पूर्ण एकता और उद्देश्यपरकता है. मोदी ने कहा कि राजद प्रमुख को जीत के इस मौके पर संयम बरतना चाहिए. प्रसाद ने कहा है कि वह राजग के खिलाफ इस लडाई को राष्ट्रीय स्तर तक ले जायेंगे. भाजपा नेता ने कहा, ‘‘ऐसा कहकर उन्होंने (प्रसाद ने) अपना अहंकार दिखाया है.”