profilePicture

हिलियस शोरूम में 50 प्रतिशत तक की छूट, वज्ञिापन

हिलियस शोरूम में 50 प्रतिशत तक की छूट, विज्ञापनसंवाददाता, पटना फ्रेजर रोड स्थित हिलियस शोरूम में धनतेरस एवं दीपावली में 25 अंतरराष्ट्रीय ब्रांड घड़ियों की खरीदारी पर 50 प्रतिशत तक की छूट दी जा रही है. स्टोर के प्रबंधक पंकज सिंह ने कहा कि सभी ब्रांड की घड़ियों की सर्विस भी होती है. जीरो प्रतिशत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 8, 2015 9:41 PM

हिलियस शोरूम में 50 प्रतिशत तक की छूट, विज्ञापनसंवाददाता, पटना फ्रेजर रोड स्थित हिलियस शोरूम में धनतेरस एवं दीपावली में 25 अंतरराष्ट्रीय ब्रांड घड़ियों की खरीदारी पर 50 प्रतिशत तक की छूट दी जा रही है. स्टोर के प्रबंधक पंकज सिंह ने कहा कि सभी ब्रांड की घड़ियों की सर्विस भी होती है. जीरो प्रतिशत ब्याज पर इएमआइ की सुविधा उपलबध है. फ्री बैटरी की भी सुविधा है. शोरूम में रमनवेड, मोवाडो, जिसी, अरमानी, शेको, सिटीजन, टॉमी हिलफिगर, इस्प्री आदि ब्रांड उपलब्ध है.

Next Article

Exit mobile version