17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना सिटी की खबरें तीन

पटना सिटी की खबरें तीनमकान में लगी आग, दो लाख की संपत्ति राख पटना सिटी़ मालसलामी थाना क्षेत्र के कटरा बाजार में रविवार की शाम शंभु मेहता के घर में जानवर व भूसा रखनेवाले स्थान पर आग लग गयी. हालांकि, आग कैसे लगी, यह स्पष्ट नहीं हो सका, लेकिन अगलगी की इस घटना में करीब […]

पटना सिटी की खबरें तीनमकान में लगी आग, दो लाख की संपत्ति राख पटना सिटी़ मालसलामी थाना क्षेत्र के कटरा बाजार में रविवार की शाम शंभु मेहता के घर में जानवर व भूसा रखनेवाले स्थान पर आग लग गयी. हालांकि, आग कैसे लगी, यह स्पष्ट नहीं हो सका, लेकिन अगलगी की इस घटना में करीब दो लाख रुपये की संपत्ति को नुकसान पहुंचा है. वहीं,मालसलामी थाना क्षेत्र के कटरा बाजार दीदारगंज मुहल्ले में रहनेवाले विश्वनाथ महतो के मकान में रविवार की सुबह आग लग गयी. इसमें हजारों रुपये मूल्य के घरेलू सामान जल कर नष्ट हो गये. छत से मां बेटी संग कूदी, जख्मीपालीगंज. स्थानीय चंद्रवंशी नगर, राजाबाबू का हाता के पास रविवार की सुबह 22 वर्षीया महिला ने परिवारिक कलह से तंग आकर नौ माह के बच्चे के साथ छत से छलांग लगा दी. जानकारी के अनुसार रविवार की सुबह शंकर राम की पत्नी गीता देवी की परिवार में कुछ बात को लेकर कहासुनी हो गयी. गुस्से मे आकर गीता अपने नौ माह की बेटी जैसमिन को लेकर दो मंजिला मकान की छत की नीचे कूद गयी. छात्रा से छेड़खानीखगौल .थाना क्षेत्र के रामपुर गाड़ीखाना की सातवीं क्लास की छात्रा से पड़ोसी ने मारपीट व छेड़खानी की . इस संबंध में छात्रा ने थाना में शिकायत की है. छात्रा ने बताया कि अवधेश राय का बेटे गुडू , गौतम ,गोविंदा व बेटियां मनीषा ,निशा हमेशा हमलोगों को घर खाली करने के लिए परेशान करते रहते हैं. कोयला के चूल्हे पर खाना बनाने के दौरान धुआं निकलने पर गाली-गलौज के साथ ऊपर से धूल व कचरा गिरा देते हैं, जिससे खाना बरबाद हो जाता था. इसका हम दोनों बहनों ने विरोध किया ,तो अवधेश राय की पत्नी , बेटा गुडू ,गौतम,गोविंदा व बेटियां मनीषा व निशा गाली-गलौज करते हुए हम दोनों बहनों के साथ मारपीट करने लगे. गुडू ने मेरी बहन के साथ अश्लील हरकत की. थानाध्यक्ष राजीव कुमार सिंह ने बताया कि मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें