21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तेज प्रताप-तेजस्वी सबसे युवा और श्रीनारायण यादव सबसे उम्रदराज विधायक

तेज प्रताप-तेजस्वी सबसे युवा और श्रीनारायण यादव सबसे उम्रदराज विधायक(विशेष पन्ने के लिए)25 के तेजप्रताप व 26 के तेजस्वी हैं सबसे युवा और 80 के श्रीनारायण सबसे अधिक उम्र के विधायकपहली बार चुनाव लड़े थे लालू-राबड़ी के बेटे तेजप्रताप व तेजस्वीसंवाददाता, पटना बिहार विधानसभा 2015 का परिणाम आ गया है. इस चुनाव में राजद के […]

तेज प्रताप-तेजस्वी सबसे युवा और श्रीनारायण यादव सबसे उम्रदराज विधायक(विशेष पन्ने के लिए)25 के तेजप्रताप व 26 के तेजस्वी हैं सबसे युवा और 80 के श्रीनारायण सबसे अधिक उम्र के विधायकपहली बार चुनाव लड़े थे लालू-राबड़ी के बेटे तेजप्रताप व तेजस्वीसंवाददाता, पटना बिहार विधानसभा 2015 का परिणाम आ गया है. इस चुनाव में राजद के तेज प्रताप यादव अौर तेजस्वी यादव सबसे युवा विधायक बने हैं, जबकि राजद के ही श्रीनारायण यादव सबसे उम्रदराज विधायक बने हैं. तेज प्रताप यादव और तेजस्वी यादव दोनों राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद व पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के बेटे हैं. तेजप्रताप महुआ सीट से और तेजस्वी राघोपुर सीट से जीते हैं. दोनों पहली बार चुनाव लड़े थे. असल में तेज प्रताप बड़े हैं और तेजस्वी छोटे हैं, लेकिन वोट कार्ड में उम्र बदल जाने के कारण बड़े भाई तेज प्रताप खुद के छोटे भाई तेजस्वी से छोटे हो गये हैं. दोनों की ओर से किये गये एफेडेफिट के अनुसार तेज प्रताप 25 साल के और तेजस्वी 26 साल के हो गये हैं. उधर, राजद के विधायक श्रीनारायण यादव साहेबपुर कमाल से चुनाव लड़े थे. उनकी उम्र 80 साल है. श्रीनारायण यादव 2010 का चुनाव हार गये थे, लेकिन विधानसभा उपचुनाव में उन्होंने जीत हासिल की थी. वे 1980 में हुए विधानसभा चुनाव में जीते थे. इसके बाद 1985 में वे हार गये, लेकिन 1990, 1995, 2000, नवंबर 2005 के चुनाव में उन्हें जीत मिली. फरवरी 2005 में और वे 2010 के चुनाव में वे हार गये थे, लेकिन उपचुनाव में फिर उन्हें जीत मिली थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें