(लवली आनंद की खबर का संशोधन) गीता पांडेय सबसे कम वोट से हारी चुनाव

(लवली आनंद की खबर का संशोधन) गीता पांडेय सबसे कम वोट से हारी चुनाव (विशेष पन्ने के लिए)- सीपीआई के सुदामा प्रसाद ने लोजपा के गीता पांडेय को महज 272 वोट से चुनाव हराया – एक हजार से कम वोट से हारने वाले उम्मीदवारों की संख्या आठ कौशिक रंजन, पटनामौजूदा विधानसभा चुनाव में हार और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 8, 2015 10:14 PM

(लवली आनंद की खबर का संशोधन) गीता पांडेय सबसे कम वोट से हारी चुनाव (विशेष पन्ने के लिए)- सीपीआई के सुदामा प्रसाद ने लोजपा के गीता पांडेय को महज 272 वोट से चुनाव हराया – एक हजार से कम वोट से हारने वाले उम्मीदवारों की संख्या आठ कौशिक रंजन, पटनामौजूदा विधानसभा चुनाव में हार और जीत का सबसे कम अंतर तरारी विधानसभा में देखने को मिला. यहां सीपीआइ के सुदामा प्रसाद ने लोजपा पार्टी से खड़ी गीता पांडेय को महज 272 वोटों से शिकस्त दी. दोनों के बीच हार और जीत का फैसला करने के लिए 21 राउंड में वोटों की गिनती हुई. इसमें गीता पांडेय को 43 हजार 778 वोट मिले, जबकि सुदामा प्रसाद को 44 हजार 50 वोट मिले. गौरतलब है कि गीता पांडेय इस क्षेत्र के बाहुबली विधायक सुनील पांडेय की पत्नी हैं. एक मुकदमे में फंसने के कारण सुनील पांडेय इस बार चुनाव नहीं लड़ रहे हैं. अपने स्थान पर उन्होंने पत्नी को मैदान में उतारा था. पूरे राज्य में हार और जीत का यह अंतर सभी 243 उम्मीदवारों में सबसे कम है. इस बार के चुनाव में यह सीट हार और जीत के बीच सबसे कम अंतर के लिए जाना जायेगा. इसके अलावा हजार से कम वोटों से चुनाव जीतने वाले उम्मीदवारों में भाजपा के तीन, राजद के दो और जदयू के दो उम्मीदवार शामिल हैं. इनके हार-जीत के बीच भी रहा हजार से कम अंतर- तरारी के बाद शिवहर विधानसभा में जदयू के मो. शरफुद्दीन ने हम पार्टी से खड़ी दिग्गज उम्मीदवार लवली आनंद को महज 461 वोट से हरा दिया. लवली आनंद इस क्षेत्र के बाहुबली आनंद मोहन की पत्नी हैं और इससे पहले सांसद भी रह चुकी हैं.- शिवहर सीट के बाद पश्चिम चंपारण का चनपटिया सीट भी बेहद कम अंतर से हार-जीत के लिए जाना जायेगा. यहां बीजेपी के प्रकाश राय ने अपने प्रतिद्वंदी जदयू के एनएन शाही को महज 464 वोटों से मात दी. यानी शिवहर की सीट से महज तीन वोट ज्यादा से.- गोपालगंज जिले के बरौली विधानसभा क्षेत्र में भी हार-जीत के बीच महज 504 वोटों का अंतर देखा गया. राजद के मो. नेमातुल्लाह ने भाजपा के राम प्रवेश राय को शिकस्त दी.- कैमूर जिला के चैनपुर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा के बृज किशोर बिंद ने बासपा के मो. जामा खान को 671 वोटों के अंतर से हराया है.- पूर्णिया जिला के बनमंखी विधानसभा में भाजपा के कृष्ण कुमार ऋषि ने राजद के संजीव कुमार पासवान को 708 वोट से हराया है. – मधुबनी जिला के झंझारपुर में राजद के गुलाब यादव ने हम के नीतीश मिश्रा को 834 वोट से परास्त किया है. गौरतलब है कि यह सीट वीआइपी सीटों की श्रेणी में शुमार था. इस पर जदयू से पूर्व मंत्री नीतीश मिश्रा चुनाव लड़ रहे थे. इससे पहले वे जदयू के टिकट पर इस सीट को जीत चुके हैं. यह सीट उनके पिता पूर्व सीएम जगन्नाथ मिश्रा का पैतृक सीट माना जाता रहा है. इस सीट पर इतने कम वोट से हारना चौकाने वाला है.21 उम्मीदवारों जीते पांच हजार से कम वोटों से- पश्चिम चंपारण जिला के बेतिया विधानसभा में कांग्रेस के मदन मोहन तिवारी ने भाजपा की रेणु देवी को 2320 वोट से हराया.- पश्चिम चंपारण के ही सिकटा विधानसभा में जदयू फिरोज अहमद ने भाजपा के दिलीप वर्मा को 2835 वोट से हराया.- पूर्वी चंपारण के रक्सौल सीट पर भाजपा के अजय कुमार सिंह ने राजद के सुरेश कुमार को 3169 वोट से मात दी.- पूर्वी चंपारण के ही पिपरा में भाजपा के श्याम बाबू प्रसाद यादव ने 3930 वोट से जदयू के कृष्ण चंद्रा को परास्त किया.- पूर्वी चंपारण के चिरैया में भाजपा के लाल बाबू प्रसाद गुप्ता ने 4374 वोट से राजद के एलएनपी यादव को हराया.- सीतामढ़ी के परिहार विधानसभा में राजद के कद्दावर नेता रामचंद्र पूर्वे को भाजपा की गायत्री देवी ने 4250 वोट से हरा दिया. राजद के लिए यह चौकाने वाला परिणाम साबित हुआ. इतने कम वोट से पार्टी के इतने बड़े नेता चुनाव हार गये.- मधुबनी के हरलाखी में रालोसपा के बसंत कुमार ने 3892 वोट से कांग्रेस के मो. शब्बीर पर जीत हासिल की.- मधुबनी के बेनीपट्टी सीट पर कांग्रेस की भावना झा ने भाजपा प्रवक्ता बिनोद नारायण झा को 4734 वोट हरा दिया.- पूर्णिया के कसबा विधानसभा में कांग्रेस के मो. अफाक आलम ने भाजपा के प्रदीप कुमार दास पर 1794 वोट से जीत हासिल की.- दरभंगा के जाले में भाजपा के जीबेश कुमार ने 4620 वोटों से जदयू के ऋषी मिश्रा पर जीत हासिल की.- मुजफ्फरपुर के गायघाट सीट पर राजद के महेश्वर प्रसाद यादव ने 3501 वोट से भाजपा की वीणा देवी को हरा दिया.- मुजफ्फरपुर के ही वरूराज में राजद के नंद कुमार राय ने 4909 वोट से भाजपा के अरूण कुमार सिंह पर जीत हासिल की.- गोपालगंज के कुचायकोट में जदयू के अमरेन्द्र कुमार पांडेय ने 3562 वोट से लोजपा के काली पांडेय को हरा दिया. काली पांडेय इस क्षेत्र सबसे बड़े बाहुबली माने जाते हैं. – सीवान में भाजपा के व्यास देव प्रसाद ने जदयू के बबलू प्रसाद को 3534 वोट हरा दिया.- नालंदा के बिहारशरीफ में भाजपा के डॉ. सुनील कुमार ने जदयू के मो. असगर शमीम को 2340 वोट से शिकस्त दी.- पटना साहिब से भाजपा के नंद किशोर यादव ने महज 2792 वोटों से राजद के संतोष मेहता पर जीत हासिल की. – रोहतास के दिनारा से जदयू के जय कुमार सिंह ने भाजपा के राजेन्द्र प्रसाद को 2691 वोट से हराया. जय कुमार सिंह मौजूदा सरकार में सहकारिता मंत्री थे.- रोहतास के ही डेहरी सीट पर राजद के मो. इलियास हुसैन ने रालोसपा के जितेन्द्र कुमार को 3898 वोट से मात दी.- गया के शेरघाटी सीट पर जदयू के विनोद प्रसाद यादव ने हम के मुकेश कुमार पर 4834 वोटों से जीत हासिल की. विनोद प्रसाद यादव वर्तमान सरकार में पंचायती राज मंत्री हैं.- नवादा के रजौली विधान सभा सीट पर राजद के प्रकाश वीर ने भाजपा के अर्जुन राम को 4615 वोटों से मात दी. – नवादा के गोविंदपुर सीट पर कांग्रेस की पूर्णिमा यादव ने 4399 वोट से भाजपा की फूला देवी को शिकस्त दी.

Next Article

Exit mobile version