पटना जिले के उम्मीदवार का , पार्ट फाइव

पटना जिले के उम्मीदवार का , पार्ट फाइवसंवाददाता, पटनाप्रखंड प्रमुख से विधायक तक पहुंची रेखा देवी : मसौढ़ी मसौढ़ी विधानसभा में राजद उम्मीदवार रेखा देवी ने पहली बार जीत हासिल की है. उन्होंने हम सेक्यूलर की उम्मीदवार नूतन पासवान को 39 हजार से अधिक वोट से हराया. मतगणना के दौरान राजद उम्मीदवार व धनरुआ की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 8, 2015 10:30 PM

पटना जिले के उम्मीदवार का , पार्ट फाइवसंवाददाता, पटनाप्रखंड प्रमुख से विधायक तक पहुंची रेखा देवी : मसौढ़ी मसौढ़ी विधानसभा में राजद उम्मीदवार रेखा देवी ने पहली बार जीत हासिल की है. उन्होंने हम सेक्यूलर की उम्मीदवार नूतन पासवान को 39 हजार से अधिक वोट से हराया. मतगणना के दौरान राजद उम्मीदवार व धनरुआ की प्रखंड प्रमुख रेखा देवी और पटना जिला परिषद् अध्यक्ष सह एनडीए उम्मीदवार नूतन पासवान के बीच ही कड़ी टक्कर हुई. पहले राउंड में रेखा देवी ने 1714 वोटों के साथ नूतन पासवान पर बढ़त बनायी, जो अंतिम तक लगातार बनी रही. इस विधानसभा क्षेत्र में सीपीआइ एमएल के उम्मीदवार गोपाल रविदास ने भी तीसरा कोण बनाने की भरपूर कोशिश की. उनको 18900 से अधिक वोट प्राप्त हुए. बसपा उम्मीदवार राज कुमार राम ने भी चार हजार से अधिक वोट हासिल किये.विजेता प्रत्याशी : रेखा देवी, राजद वोट मिले : 89657इन्हें हराया : नूतन पासवान, हम सेक्यूलरवोट मिले : 50471जीत का अंतर : 39186अन्य प्रत्याशियों को मिले मत : गोपाल रविदास, माले – 18903राज कुमार राम, बसपा – 4247 नोटा – 2326जीत के बोल : अब तक पंचायत प्रतिनिधि के तौर पर अाम जनता से जुड़ी रही. अब विधायक बनने का मौका मिला है, इसलिए क्षेत्र से जुड़े मुद्दों को विधानसभा में उठाउंगी. क्षेत्र की तमाम समस्याओं को सुलझाने का प्रयास किया जायेगा.जनता की उम्मीद : सिंचाई सुविधाओं का विकास, गरीबी दूर करने का प्रयास, संसाधनों का विकास, दाल मिल खोलना…………………………………. दूसरे प्रयास में सफल हुए जयवर्धन : पालीगंज पालीगंज में राजद उम्मीदवार जयवर्धन यादव ने भाजपा के रामजन्म शर्मा को साढ़े 24 हजार वोटों के बड़े अंतर से हराया. जयवर्धन पिछली बार भी राजद के टिकट पर चुनाव लड़े थे, लेकिन असफल रहे. इस बार उनको सफलता मिल ही गयी. भाजपा ने सिटिंग विधायक डॉ उषा विद्यार्थी का टिकट काट कर पूर्व विधायक रामजन्म शर्मा को टिकट दिया था. मतगणना के दौरान मुकाबल बहुत क्लोज शुरू हुआ. आरजेडी उम्मीदवार ने 2834 से खाता खोला, उनके जवाब में रामजन्म शर्मा ने 2706 वोटों से शुरूआत की. तीसरे राउंड तक 2328 की बढ़ोतरी के साथ जयवर्द्धन यादव ने अपनी विजयी लाइन पकड़ी जो 21 वें राउंड तक 24453 वोट के अंतर पर खत्म हुई. माले के अनवर हुसैन ने भी साढ़े 19 हजार से अधिक वोट हासिल किये.विजेता प्रत्याशी : जयवर्धन यादव उर्फ बच्चा यादव, राजदवोट मिले : 65932इन्हें हराया : रामजन्म शर्मा, भाजपावोट मिले : 41479जीत का अंतर : 24453अन्य प्रत्याशियों को मिले मत : अनवर हुसैन, माले- 19438चंदन कुमार, निर्दलीय- 5145नोटा – 2524जीत के बोल : क्षेत्र के लोगों का स्नेह मिला है, उनका आभारी हूं, लोगों ने मुझे जिस उम्मीद से विजय तिलक लगाया है हम उसका ख्याल रखेंगे. हमेशा लोगों के बीच में उपलब्ध रहूंगा. एक बार फिर से जनता को धन्यवाद. जनता की उम्मीद : आधारभूत विकास, गरीबी निवारण योजनाओं का प्रचलन, खेती-बारी के संसाधन का विकास. …………………………………………………..बिक्रमबिक्रम विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के सिद्धार्थ ने सफलता हासिल की. उन्होंने भाजपा के सीटिंग विधायक अनिल कुमार को 17 हजार वोटों के अंतर से हराया. सिद्धार्थ पिछली बार भी लोजपा के टिकट पर लड़े, लेकिन कुछ वोटों से हार गये. इस बार उनको सफलता मिल ही गयी. कांग्रेस उम्मीदवार सिद्धार्थ के पिता डॉ उत्पलकांत राजधानी के प्रसिद्ध शिशु चिकित्सक हैं. सिद्धार्थ को 94 हजार से अधिक वोट मिले, जबकि अनिल कुमार को 50 हजार से भी कम वोटों से संतोष करना पड़ा. सीपीआइ व सीपीआइ माले उम्मीदवार भी पांच हजार से कम वोटों पर सिमट गये. मतगणना के दौरान बिक्रम विधानसभा क्षेत्र का परिणाम काफी देर बार घोषित किया गया. इसके पहले राउंड का परिणाम जानने के लिए लोगों को दो घंटे से अधिक का समय इंतजार करना पड़ा. हालांकि लगातार जीत का अंतर बढ़ते रहने की वजह से उनकी जीत सुनिश्चित हो गयी.विजेता प्रत्याशी : सिद्धार्थ, कांग्रेस वोट मिले : 94088इन्हें हराया : अनिल कुमार, भाजपा वोट मिले : 49777जीत का अंतर : 44311अन्य प्रत्याशियों को मिले मत :देवेंद्र वर्मा, माले – 4667 राजकुमार यादव, सीपीआइ- 3497 नोटा – 2114जीत के बोल : यह जीत मेरी मेहनत, महागंठबंधन की ताकत और जनता के प्यार से यह जीत मिली है. रिकार्ड मत मिले हैं, यह जनता के बीच में रहने और उनका सेवा करने का परिणाम है. आगे भी जनता के बीच में बना रहूंगा. जनता की उम्मीद : सिंचाई व खेती के साधनों का विकास, जीवन स्तर में सुधार, स्थानीय आधारभूत सुविधाओं का विकास………………………………………………….

Next Article

Exit mobile version