भोज खाकर लौट रहे व्यक्ति का अपहरण, तीन गिरफ्तार
भोज खाकर लौट रहे व्यक्ति का अपहरण, तीन गिरफ्तार बाढ़. रविवार की देर शाम को कुछ लोगों ने बाढ़ थाने के गुलाबबाग के पास एनएच 31 के किनारे भोज खाकर लौट रहे पटना निवासी राजेंद्र साव का अपहरण कर लिया. घटना के बाद अपहृत को बाइक पर बैठाकर टाल क्षेत्र के कोंदी गांव में ले […]
भोज खाकर लौट रहे व्यक्ति का अपहरण, तीन गिरफ्तार बाढ़. रविवार की देर शाम को कुछ लोगों ने बाढ़ थाने के गुलाबबाग के पास एनएच 31 के किनारे भोज खाकर लौट रहे पटना निवासी राजेंद्र साव का अपहरण कर लिया. घटना के बाद अपहृत को बाइक पर बैठाकर टाल क्षेत्र के कोंदी गांव में ले गये. जहां से बाढ़ थानाध्यक्ष संजय कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने महज एक घंटे के भीतर ही अपहृत को पंडारक थाने के कोंदी गांव से सकुशल बरामद कर लिया. पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपितों सुनील साव, प्रमोद व टिल्लू को गिरफ्तार कर लिया है.