गड़बड़ी डीएनए में नहीं एनडीए में थी
गड़बड़ी डीएनए में नहीं एनडीए में थी – समर्थकों ने मोदी के विरोध में कसीदे कसें तो विरोधियों ने महागठबंधन की सरकार पर निकाली भड़ास – महागठबंधन के जीत के बाद सोशल मीडिया पर दिनभर चला कमेंट का दौर अमित कुमार, पटना महागठबंधन के जीत के बाद सोशल मीडिया पर दिनभर तरह तरह के कमेंट […]
गड़बड़ी डीएनए में नहीं एनडीए में थी – समर्थकों ने मोदी के विरोध में कसीदे कसें तो विरोधियों ने महागठबंधन की सरकार पर निकाली भड़ास – महागठबंधन के जीत के बाद सोशल मीडिया पर दिनभर चला कमेंट का दौर अमित कुमार, पटना महागठबंधन के जीत के बाद सोशल मीडिया पर दिनभर तरह तरह के कमेंट का दौर चलता रहा. फेसबुक, व्हाट्सअप, ट्विटर पर दिनभर महागठबंधन के समर्थक एक से एक कमेंट आते रहे. जीत की खुशी में जहां उन्होंने मोदी के विरोध में खूब कसीदे कस रहे थे वहीं विरोधी भी अपनी भड़ास निकालने में पीछे नहीं थे और उन्होंने इस जीत को जंगलराज 2 की संज्ञा देने में जरा भी देर नहीं की. कई महागठबंधन के विरोधी ऐसे थे, जिन्होंने जनता के मत का सम्मान करते हुए लालू को तो किसी ने नीतीश को बधाई भी दी. इसी तरह से दिनभर तरह तरह के कमेंट् और पोस्ट से सोशल मीडिया भरा पड़ा था. एक समर्थक रेयाज ने व्हाट्स अप पर लिखा ‘चुनाव परिणामों से ये सिद्ध हुआ कि गड़बड़ी डीएनए में नहीं बल्कि एनडीए में थी.’ मुकेश ने जलता हुआ लालटेन का फोटो डाला. नीतीश ने लिखा ‘किसी को पटाखे खरीदने हों तो बीजेपी ऑफिस चला जाये आधे दाम पर मिल रहे हैं.’ रवि राज ने गाय को बीजेपी का झंडा चबाते फोटो फेसबुक पर पोस्ट किया. किसी ने ग्राफिक्स के जरिए नरेंद्र मोदी को नीतीश कुमार को नमन करते हुए दिखाया. वहीं एक समर्थक राहुल ने हैप्पी दिवाली लिखते हुए नरेंद्र मोदी और अमित शाह को रॉकेट पटाखे पर बांध कर नीतीश लालू के द्वारा उड़ाते हुए दिखाया जिसमें लिखा था ‘आईएम श्योर दिस इज मेड इन पाकिस्तान रॉकेट’. मुकेश ने लिखा ‘महागठबंधन की दिवाली, एनडीए का दिवाला’. सिंधु ने लिखा ‘शायद नीतीश से बड़ा चेहरा भाजपा के पास नहीं था. निशांत ने लिखा ’पाकिस्तान में पटाखा फूटा क्या कोई देख ले. श्याम बिहारी ने लिखा, ‘ अच्छे दिन तो कांग्रेस के आ गये’. विनीता मिश्रा एक शेर लिखती है,’ तेरी खामोशी देखकर लगता है तेरा भी अपना कोई था. इतना बेदर्दी से बरबाद कोई गैर नहीं करता’. मलिक ने कार्टून डाला है गाय नरेंद्र मोदी और अमित शाह को लात मार रही है और कह रही है और कह रही है ‘मैं अपना ख्याल खुद रख लूंगी तुम देश का ख्याल रखो. अभिषेक आनंद ने लिखा ‘जंगल राज, साइकिल और बिहार’. रिषीकेश शर्मा ने लिखा ‘जंगलरा पार्ट-2 बन फिल्म बन चुकी है अब पूरे पांच साल उसका प्रदर्शन होगा. अभिषेक ने लिखा ‘अब बिहारियों की बारी : बोलो, साहब कितना दे दें ? 200 देदें ? 150 या 125 या 100 या 75 चलों 60 दे दी. बिहारी, बिहारी, बिहारी.