9 से ज्यादा विधायक पीएचडी या एमबीबीएस

9 से ज्यादा विधायक पीएचडी या एमबीबीएससंवाददाता, पटनाइस विधान सभा चुनाव में 9 से ज्यादा विधायक ऐसे हैं, जिनके पास पीएचडी या एमबीबीएस की डिग्री है. इन्होंने अपने नाम के आगे वकायदा डॉक्टर लगा रखा है.केसरिया से जीते डॉ. राजेश कुमार, बाजपट्टी से डॉ. रंजु गीता, किशनगंज से डॉ. मो. जावेद, महिषी से डॉ. अब्दुल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 8, 2015 11:53 PM

9 से ज्यादा विधायक पीएचडी या एमबीबीएससंवाददाता, पटनाइस विधान सभा चुनाव में 9 से ज्यादा विधायक ऐसे हैं, जिनके पास पीएचडी या एमबीबीएस की डिग्री है. इन्होंने अपने नाम के आगे वकायदा डॉक्टर लगा रखा है.केसरिया से जीते डॉ. राजेश कुमार, बाजपट्टी से डॉ. रंजु गीता, किशनगंज से डॉ. मो. जावेद, महिषी से डॉ. अब्दुल गफूर, छपरा से डॉ. सीएम गुप्ता, सोनपुर से डॉ. रामानुज प्रसाद, रोसड़ा से डॉ. अशोक कुमार, बिहारशरीफ से डॉ. सुनील कुमार और फतुहा से डॉ. रामानंद यादव जीत दर्ज करने वालों में शामिल हैं. इनमें कई उम्मीदवार एेसे हैं, जो किसी कॉलेज में वकायदा पठन-पाठन का कार्य भी करते हैं.

Next Article

Exit mobile version