मोदी बधाई देने में शरमा रहे हैं
पटना : महागंठबंधन की जीत से गदगद राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने कहा है कि वह दस दिन बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोकसभा क्षेत्र वाराणसी में जनांदोलन करेंगे. लालू ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने उन्हें बधाई नहीं दी, बधाई देने में वह शरमा रहे हैं. लेकिन, नीतीश कुमार को दिया तो हम उसे […]
पटना : महागंठबंधन की जीत से गदगद राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने कहा है कि वह दस दिन बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोकसभा क्षेत्र वाराणसी में जनांदोलन करेंगे. लालू ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने उन्हें बधाई नहीं दी, बधाई देने में वह शरमा रहे हैं.
लेकिन, नीतीश कुमार को दिया तो हम उसे अपना बधाई भी मान लेते हैं. लालू अगले ही पल फिर दहाड़े , कहा-बधाई तो ठीक है पर वह आंदोलन शुरू करने जा रहे हैं. हाथ में लालटेन लेकर बनारस की गावों में बुनकरों के दरवाजे तक जायेंगे. नरेंद्र मोदी ने क्या-क्या वादे किये थे, वह सबके सामने लायेंगे.
इस पर कोई समझौता नहीं होगा. 10 सर्कुलर रोड स्थित अपने आवास पर आये नीतीश कुमार की मौजूदगी में उन्होंने कहा, गरीब मां-बहनों ने महागंठबंधन के पक्ष में मतदान किया. हम उनके अरमनों को पूरा करेंगे. इसके बाद वे सात सर्कुलर रोड स्थित नीतीश कुमार के सरकारी आवास पहुंचे. यहां उन्होंने कहा कि जनादेश के सामने वह नतमस्तक हैं. हमारी बातें सच साबित हुई. हमने 190 सीटें आने की बात कही थी, कमोवेश उसी के आस-पास हम पहुंचे हैं. महागंठबंधन में कभी इफ-बट नहीं हाेगा.
जनता ने इतना बड़ा मैंडेट दिया है हम कुछ करेंगे तो जनता कभी माफ नहीं करेगी.प्रधानमंत्री पर हमला बोलते हुए लालू प्रसाद ने कहा कि वह राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रचारक हैं और देश के प्रधानमंत्री नहीं संघ के प्रचारक के रूप में काम कर रहे हैं. नरेंद्र मोदी लोकसभा चुनाव में हमारे (लालू-नीतीश) बंटवारा का लाभ उठा कर जीत गये. वे बिहार को हरियाणा व महाराष्ट्र समझ रहे थे. बिहार की जनता ने बता दिया कि वे अनपड़-गंवार नहीं हैं, तपस्वी हैं. बिहार के लोगों ने फिर से उड़ती चिड़ियां में हल्दी लगा दिया है.
भाजपा का सूपड़ा साफ
10, सर्कुलर रोड स्थित अपने आवास पर समर्थकों की भारी भीड़ के बीच लालू प्रसाद ने कहा कि विधानसभा चुनाव में भारी जीत पर बिहार की जनता को हम धन्यवाद देते हैं. इस चुनाव में भाजपा का सूपड़ा साफ हो गया है. उन्होंने कहा कि इस जीत का दूरगामी असर होगा. मोदी की सरकार को हम खत्म करेंगे.