दूसरे प्रयास में मिली सफलता
बिक्रम : भाजपा के सीटिंग विधायक को हरा पहुंचे विस बिक्रम विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के सिद्धार्थ ने सफलता हासिल की. उन्होंने भाजपा के सीटिंग विधायक अनिल कुमार को 17 हजारवोटों के अंतर से हराया. सिद्धार्थ पिछली बार भी लोजपा के टिकट पर लड़े, लेकिन कुछ वोटों से हार गये. कांग्रेस उम्मीदवार सिद्धार्थ के पिता […]
बिक्रम : भाजपा के सीटिंग विधायक को हरा पहुंचे विस
बिक्रम विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के सिद्धार्थ ने सफलता हासिल की. उन्होंने भाजपा के सीटिंग विधायक अनिल कुमार को 17 हजारवोटों के अंतर से हराया. सिद्धार्थ पिछली बार भी लोजपा के टिकट पर लड़े, लेकिन कुछ वोटों से हार गये. कांग्रेस उम्मीदवार सिद्धार्थ के पिता डॉ उत्पलकांत राजधानी के प्रसिद्ध शिशु चिकित्सक हैं. सिद्धार्थ को 94 हजार से अधिक वोट मिले, जबकि अनिल कुमार को 50 हजार से भी कम वोटों से संतोष करना पड़ा.
सीपीआइ व सीपीआइ माले उम्मीदवार भी पांच हजार से कम वोटों पर सिमट गये. मतगणना के दौरान बिक्रम विधानसभा क्षेत्र का परिणाम काफी देर बार घोषित किया गया. इसके पहले राउंड का परिणाम जानने के लिए लोगों को दो घंटे से अधिक का समय इंतजार करना पड़ा. हालांकि लगातार जीत का अंतर बढ़ते रहने की वजह से उनकी जीत सुनिश्चित हो गयी.
जनता की उम्मीदें
सिंचाई व खेती के साधनों का विकास, जीवन स्तर में सुधार, स्थानीय आधारभूत सुविधाओं का विकास.
जीत के बोल
यह जीत मेरी मेहनत, महागंठबंधन की ताकत और जनता के प्यार से यह जीत मिली है. रिकार्ड मत मिले हैं, यह जनता के बीच में रहने और उनका सेवा करने का परिणाम है. आगे भी जनता के बीच में बना रहूंगा.