श्याम रजक का ”विजयी पंजा”

फुलवारीशरीफ. पहले राउंड में झटका खाने के बाद मिली भारी जीत जदयू उम्मीदवार सह मंत्री श्याम रजक पांचवीं बार फुलवारीशरीफ सीट पर कब्जा करने में सफल रहे. उन्होंने 45 हजार से अधिक वोटों के बड़े अंतर से हम सेक्यूलर के उम्मीदवार राजेश्वर मांझी को करारी शिकस्त दी. पहले राउंड में झटका खाने के बाद श्याम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 9, 2015 6:46 AM
फुलवारीशरीफ. पहले राउंड में झटका खाने के बाद मिली भारी जीत
जदयू उम्मीदवार सह मंत्री श्याम रजक पांचवीं बार फुलवारीशरीफ सीट पर कब्जा करने में सफल रहे. उन्होंने 45 हजार से अधिक वोटों के बड़े अंतर से हम सेक्यूलर के उम्मीदवार राजेश्वर मांझी को करारी शिकस्त दी. पहले राउंड में झटका खाने के बाद श्याम रजक ने ऐसी फुल स्पीड पकड़ी की मतगणना का अंतिम राउंड खत्म होने तक उनका वोट आधार लगातार बढ़ता चला गया.
मतगणना के दौरान पहले ही राउंड में राजेश्वर मांझी ने 259 वोटों के साथ बढ़त बनायी. दूसरे राउंड में भी उनकी बढ़त बरकरार रही, लेकिन तीसरे राउंड में ही श्याम रजक ने उन्हें पीछे छोड़ दिया. जदयू उम्मीदवार को महागंठबंधन के आधार वोटों का पूरा साथ मिला, शायद इसी वजह से वह इतने बड़े अंतर से जीत हासिल करने में सफल हो सके.
जनता की उम्मीदें
शिक्षा, अतिक्रमण, सड़क व नाला का विकास, नहर का विकास.
जीत के बोल
यह जीत फुलवारी के जनता की सकारात्मक सोच और विकास की जीत है. विरोधियों की समाज में तोड़ फोड़ और सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने की साजिश का जनता ने भारी अंतर से जीत दिलाकर करारा तमाचा जड़ने का काम किया है. फुलवारी शरीफ को सुंदर और खुशहाल बनाना प्राथमिकता है. इलाके में विकास कार्य से छुटे को प्राथमिकता देकर पूरा कराया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version