13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कक्षा एक में 6.46 लाख बच्चों का हुआ एडमिशन

बिहार के 38 जिलों के सरकारी स्कूलों की कक्षा एक में 646532 बच्चों ने दाखिला लिया है. इनकी आयु छह साल से कम है.

संवाददाता, पटना बिहार के 38 जिलों के सरकारी स्कूलों की कक्षा एक में 646532 बच्चों ने दाखिला लिया है. इनकी आयु छह साल से कम है. ये दाखिले बिहारभर में चले कक्षा एक के लिए चले 22 दिनों के विशेष अभियान में किया गया है. इनमें सबसे अधिक बच्चों का दाखिले पूर्वी चंपारण में 45461 बच्चों के कराये गये हैं. सबसे कम नामांकन 3738 अरवल में हुआ. पटना जिले में 37128 नामांकन हुए. भागलपुर में 18963, मुजफ्फरपुर में 41274 बच्चों के नामांकन कक्षा एक में किये गये है. इस अभियान में अधिकतर बच्चे आंगनबाड़ियों से लिये गये हैं. आधिकारिक सूत्रों के अनुसार सरकारी स्कूलों में सामान्य तौर पर कक्षा एक में नामांकन लेने वाले बच्चों की संख्या अलग से होगी. आधिकारिक जानकारी के अनुसार शिक्षा विभाग की ओर से एक से 15 अप्रैल के बीच नामांकन पखवाड़ा चलाया गया था. इस समयावधि के दौरान 357974 बच्चों के नामांकन किये गये थे. इसके बाद नामांकन पखवाड़ा की तिथि सात दिन और 22 अप्रैल तक बढ़ा दी गयी. इन सात दिनों में 2.88 लाख से अधिक बच्चों के स्कूल में नामांकन कराये गये. बिहार के सभी जिलों में बच्चों को स्कूल लाने की जिम्मेदारी आंगनबाड़ी सेविका, जीविका दीदी, टोला सेवक और तालीमी मकरज को दी गयी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel