Patna News: पटना में बनेगा 6 किलोमीटर लंबा रिवर फ्रंट, दीघा से कलेक्ट्रेट तक होगा डेवलप
Patna News: पटना शहर का सूरत बदलने वाला है. बहुत जल्द दीघा से कलेक्ट्रेट तक का इलाका विकसित हो जायेगा. पटना डीएम चंद्रशेखर ने बताया कि रिवर फ्रंट बनाने और फेंसिंग के लिए काम शुरू हो गया है.
Patna News: पटना के डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने पटना के लोगों को खुशखबरी दी है. उन्होंने बताया कि दीघा से कलेक्ट्रेट तक 6 किमी के इलाके को विकसित करने का काम शुरू हो गया है. जिन इलाकों पर कब्जा है उनको खाली कराकर वहां दो किमी के हिस्से की फेंसिंग की जाएगी. फर्स्ट फेज में 2 करोड़ की लागत से 2 किलोमीटर जमीन की घेराबंदी कर पौधा लगाया जायेगा. इस काम की जिम्मेवार वन विभाग को दी गई है. पटना डीएम ने बताया कि पौधा लगाने के लिए जमीन चिन्हित कर लिया गया है. घेराबंदी कराने की जिम्मेदारी सदर सीओ को सौंपी गई है. काम कराने के दौरान किसी प्रकार की परेशानी न आये इसलिए पुलिस पदाधिकारी के साथ पुलिस बल को तैनात किया गया है.
पूरे इलाके को किया जायेगा विकसित
बिहार की नीतीश सरकार ने पूरे इलाके को विकसित करने के लिए योजना बनाई है. फिलहाल विकास का काम अशोक राजपथ स्थित पटना सुरक्षा दीवार और जेपी गंगा पथ के बीच किया जा रहा है. फर्स्ट फेज की कार्रवाई वन विभाग ने शुरू की है. डीपीआरओ के मुताबिक क्रमवार सभी कामों को धरातल पर उतारा जाएगा.
गंगा में गिर रहा कई नालों का पानी
अधिकारी ने बताया कि अभी जेपी गंगा पथ और अशोक राजपथ के बीच करीब 20 छोटे-बड़े नालों का पानी गिर रहा है. इसमें कुर्जी, राजापुर और मंदिरी प्रमुख हैं. इन सभी नालों के पानी को पाइप के जरिये से दीघा एसटीपी तक लाया जाएगा. यहां से साफ होकर पानी गंगा चैनल में जाएगा.
साढ़े चार किलोमीटर गंगा चैनल होगा विकसित
पटना डीएम ने बताया कि कुर्जी से लेकर कलेक्ट्रेट तक करीब साढ़े चार किलोमीटर लंबा गंगा चैनल है. अभी याहं गाद भरा हुआ है. जल्द इसे हटाया जाएगा. इसे आधुनिक रूप से तैयार किया जायेगा ताकि यहां सामान्य दिनों में वोटिंग और छठ महापर्व के दौरान घाट के लिए गंगा के विकल्प के रूप में उपयोग किया जाए. इसके अलावा पूर्वी पटना में जेपी गंगा पथ से गुरुद्धारा तक सड़क की चौड़ाई बढ़ाने और मल्टी लेबल पार्किंग के निर्माण के लिए जमीन की नापी चल रही है. इस इलाके में भी गंगा के असर्वेक्षित सरकारी भूमि को कब्जा मुक्त कराकर पार्क आदि के रूप में विकसित किया जाएगा.
बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें
क्या-क्या होगा मुख्य आकर्षण
यहां गंगा ध्यान केंद्र बनेगा. इसमें गंगा की उत्पत्ति से लेकर सभी जानकारी मिलेगी. पटना हाट बनेगा जिसमें राज्य की अनूठे सामग्री देखने खरीदारी की सुविधा होगी. समय उद्यान बनेगा जिसमें बॉटेनिकल गार्डेन में औषधीय के साथ अन्य पौधे और फुल होंगे. खेल जोन भी बनाया जायेगा. इसमें दो फुटबॉल के , दो क्रिकेट के, चार बॉस्केट बॉल के और चार बॉलीवॉल के ग्राउंड बनाये जायेंगे. इसके अलावा एलिवेटेड साइकिल ट्रैक भी बनाया जाएगा. खाने के लिए रेस्टोरेंट, कैफेटेरिया भी बनाया जाएगा.
इसे भी पढ़ें: Bihar Weather: 26 जनवरी को बिहार में गुलजार रहेगा मौसम, सिर्फ 3 जिलों में कोल्ड-डे का अलर्ट