487 करोड़ की लागत से 6 नगर निगमों को संवारा जायेगा
नगर विकास एवं आवास विभाग ने 6 नगर निगमों में ट्रैफिक व्यवस्था को सुगम बनाने के लिए सीसीटीवी और ट्रैफिक सिग्नल लगाने का निर्णय लिया गया है.
सीसीटीवी की मदद से ट्रैफिक सिस्टम की होगी मॉनिटरिंग
संवाददाता, पटना
नगर विकास एवं आवास विभाग ने 6 नगर निगमों में ट्रैफिक व्यवस्था को सुगम बनाने के लिए सीसीटीवी और ट्रैफिक सिग्नल लगाने का निर्णय लिया गया है.इसके लिए मुख्यमंत्री जी अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में मंजूरी भी मिल गयी है. 6 नगर निगमों में दरभंगा, सहरसा, पूर्णिया, गया, मुंगेर और छपरा शामिल है.इस योजना के लिए 487.05 करोड़ की राशि खर्च की जायेगी.इसकी जिम्मेदारी बेल्ट्रोन को दी गयी है.वहीं, परामर्श के लिए आइआइटी रूड़की को जिम्मेदारी दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है