पटना : बिहार राज्य अल्पसंख्यक वित्तीय निगम ने वित्तीय वर्ष 2019-20 में अल्पसंख्यक रोजगार ऋण योजना के तहत अल्पसंख्यक वर्ग के 2780 लोगों के बैंक खाते में करीब 60 करोड़ रुपये ट्रांसफर किया है. बिहार राज्य अल्पसंख्यक वित्तीय निगम के द्वारा अबतक 14483 अल्पसंख्यक लोगों के बीच 197.04 करोड़ रुपये कर्ज के रूप में मात्र पांच प्रतिशत इंट्रेस्ट की दर से मुहैया कराया जा चुका है.
कॉरपोरेशन के प्रबंध निदेशक मो. मोइज उद्दीन ने बताया कि मुख्यमंत्री श्रम शक्ति योजना अंतर्गत अबतक अल्प संख्यक वर्ग के 588 शिक्षित बेरोजगार युवकों को कुल 1.276 करोड़ रुपये देकर बेहतर सरकारी एवं गैर-सरकारी संस्था द्वारा व्यावसायिक एवं तकनीकी प्रशिक्षण दिलवाकर आत्मनिर्भर बनाया गया है.
उन्होंने बताया कि उनके कार्यकाल में मात्र छह महीने में 60 करोड़ रुपये लोगों को मुहैया कराये गये, जबकि इससे पहले एक साल में केवल 10 से 15 करोड़ रूपये ही मुहैया कराये गये थे. कोरोना वायरस बचाव को लेकर किये गये लॉकडाउन की अवधि में भी निगम ने नियमों का पालन करते हुए सात करोड़ रुपये अल्पसंख्यक वर्ग के लोगों को मुहैया कराया.