जेइइ एडवांस्ड के कई सवालों को 60 प्रतिशत स्टूडेंट्स ने नहीं किया अटेंप्ट
Patna News : आइआइटी मद्रास द्वारा जारी जेइइ एडवांस्ड रिपोर्ट में परीक्षा से जुड़े कई रोचक तथ्य सामने आये हैं. देश की सबसे कठिनतम मानी जाने वाली इस परीक्षा के सवालों का डिफिकल्टी लेवल भी सामने आया है.
आइआइटी मद्रास की रिपोर्ट में परीक्षा से जुड़े तथ्य आये सामने
संवाददाता, पटना
आइआइटी मद्रास द्वारा जारी जेइइ एडवांस्ड रिपोर्ट में परीक्षा से जुड़े कई रोचक तथ्य सामने आये हैं. देश की सबसे कठिनतम मानी जाने वाली इस परीक्षा के सवालों का डिफिकल्टी लेवल भी सामने आया है. कई सवाल ऐसे हैं जिन्हें 60 प्रतिशत स्टूडेंट्स ने अटेंप्ट तक नहीं किया. एलन कैरियर इंस्टीट्यूट के कैरियर काउंसेलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि रिपोर्ट के अनुसार जेइइ एडवांस्ड परीक्षा में कुल एक लाख 80 हजार 200 विद्यार्थी दोनों पेपर्स में उपस्थित रहे. प्रश्नों के अनुसार जारी की गयी स्टेटेस्टिक्स के अनुसार कई सवाल ऐसे सामने आये जिन्हें कुल विद्यार्थियों में से एक लाख 20 हजार से अधिक विद्यार्थियों ने अटेंप्ट ही नहीं किया.
मैथेमेटिक्स के कठिन सवाल : पेपर-1 के मैथेमेटिक्स में 3डी कॉर्डिनेट ज्योमेक्ट्री के प्रश्न को 80 प्रतिशत विद्यार्थियों ने अटेंप्ट ही नहीं किया. यह सवाल सबसे कठिन रहा. इसके साथ ही लिमिट, प्रोबेब्लिटी, ट्रिक्नोमेट्री, इलिप्स, एलजेब्रा, कॉर्डिनेट ज्योमेट्री एवं मैट्रिक्स के सवालों को 60 प्रतिशत विद्यार्थियों ने अटेंप्ट ही नहीं किया. पेपर-2 में एरिया, अंडरकर्व, फंक्शन्स एवं लिमिट के प्रश्नों को भी एक लाख से अधिक स्टूडेंट्स ने अटेंप्ट ही नहीं किया.
फिजिक्स की कठिनाई: फिजिक्स में पेपर-1 में ज्योमेक्ट्रिकल ऑप्टिक्स का प्रश्न 82 प्रतिशत विद्यार्थियों ने अटेंप्ट नहीं किया. इसके अतिरिक्त मैग्नेटिज्म, वेव्ज ऑन स्ट्रिंग्स, ज्योमेट्रिकल ऑप्टिक्स के प्रश्नों को एक लाख 20 हजार से अधिक विद्यार्थियों ने अटेंप्ट नहीं किया. पेपर-2 में ग्रेविटेशन, मैग्नेटिज्म, इलेक्ट्रोस्टेटिक्स, फ्लूड के प्रश्नों को एक लाख से अधिक विद्यार्थियों ने अटेंप्ट नहीं किया. केमिस्ट्री के कठिन सवाल
केमिस्ट्री में पेपर-1 में बायोमोलीक्यूल, एटोमिक फिनोल, इलेक्ट्रो केमेस्ट्री के प्रश्नों को एक लाख से अधिक स्टूडेंट्स ने अटेंप्ट नहीं किया. वहीं, पेपर-2 में पी-ब्लॉक एवं इलेक्ट्रो केमिस्ट्री के प्रश्नों को एक लाख से अधिक विद्यार्थियों ने अटेंप्ट नहीं किये. ये सभी प्रश्न 60% से अधिक विद्यार्थियों के अटेंप्ट नहीं करने पर कठिनतम की श्रेणी में है.
इन सवालों के सबसे ज्यादा गलत उत्तर दिये : रिपोर्ट के अनुसार पेपर-1 व पेपर-2 के सभी विषयों में कुछ सवालों के जवाब 50 प्रतिशत से ज्यादा विद्यार्थियों ने गलत दिये. पेपर-1 में प्रत्येक विषय में 17 प्रश्नों में से मैथेमेटिक्स के 5, फिजिक्स में 6, केमिस्ट्री में 6, वहीं पेपर-2 में भी 17 प्रश्नों में से मैथेमेटिक्स में 8, फिजिक्स में 9 व केमिस्ट्री में 6 प्रश्नों के जवाब 90 हजार ने गलत दिये. आहूजा ने बताया कि पेपर-1 में मैथेमेटिक्स में सर्किल, कॉर्डिनेट ज्योमेक्ट्री, फिजिक्स में यूनिट एंड डायमेंशन, हीट एंड थर्मोडायनेमिक्स, केमिस्ट्री में कॉर्डिनेशन कम्पाउंड के उत्तर अधिकांश ने सही दिये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है